शादी के पांच माह बाद पत्नी की हत्या
डुमरिया : डुमरिया थाना क्षेत्र के कोलाबाड़िया गांव के डुंगरी टोला निवासी भुताड़ किस्कू द्वारा अपनी पत्नी पानो टुडू की जहर देकर तथा गला दबा कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना पाकर डीएसपी वचन देव कुजूर, पुलिस निरीक्षण मान सिंह मुमरू और थाना प्रभारी विपिन कुमार घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया है.
मृतका के पिता बाघराय टुडू के बयान पर भुताड़ किस्कू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने भुताड़ किस्कू को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के पिता के मुताबिक भुताड़ किस्कू ने उनकी बेटी पानो के साथ बीती जनवरी में प्रेम विवाह किया था. तब वह कक्षा 10 में पढ़ती थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि भुताड़ किस्कू ने उनकी बेटी की हत्या जहर देकर तथा गला दबा कर की और मामले को स्वाभाविक मौत बता कर उन्हें सूचना दी. उनका कहना है कि सोमवार दोपहर तक उनकी बेटी ठीक थी. उन्होंने दावा किया कि पानो की हत्या की गयी है. भुताड़ किस्कू का कहना है कि पानो की मौत कैसे हुई उसे पता नहीं.