12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माणाधीन अस्पताल का दरवाजा चोरी कर ले जा रहे युवक को

ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा, ग्रामसभा में लौटाने की शर्त पर छोड़ा लगातार खिड़की व दरवाजा हो रही चोरी तीन युवकों को देख ग्रामीणों ने दौड़ाया, एक पकड़ाया गांव में हुई बैठक में युवक ने खिड़की-दरवाजा लौटाने पर सहमति जतायी गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत हेंदलजुड़ी पंचायत में सिकराबासा जाने वाली सड़क किनारे वर्षों से निर्माणाधीन प्राथमिक […]

ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा, ग्रामसभा में लौटाने की शर्त पर छोड़ा

लगातार खिड़की व दरवाजा हो रही चोरी
तीन युवकों को देख ग्रामीणों ने दौड़ाया, एक पकड़ाया
गांव में हुई बैठक में युवक ने खिड़की-दरवाजा लौटाने पर सहमति जतायी
गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत हेंदलजुड़ी पंचायत में सिकराबासा जाने वाली सड़क किनारे वर्षों से निर्माणाधीन प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र का दरवाजा उखाड़ कर ले जा रहे चोरों को ग्रामीणों ने दौड़ाया. इस दौरान दो चोर फरार हो गये, जबकि दारीसाई निवासी दिनेश सबर के ग्रामीणों ने पकड़ लिया. वह डेढ़ माह से ज्वालभांगा के धनपति मुर्मू का बैल चराने का काम कर रहा है.
ग्रामीणों के पूछने पर उसने चोरी में शामिल ज्वालभांगा के अजय मुर्मू और राजेश मुर्मू का नाम लिया. दरअसल अस्पताल भवन से दरवाजे-खड़कियां, चौखट की लगातार चोरी हो रही है. सोमवार को अस्पताल भवन के पास ग्रामीणों ने घंटों बैठक की. इसमें दिनेश सबर और अजय मुर्मू व राजेश मुर्मू को बुलाया गया. उनके पास से दरवाजा उखाड़ने के सावल, रड ग्रामीणों ने बरामद किया है.
बैठक में अजय मुर्मू और राजेश ने घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार किया. दिनेश सबर ने कहा कि दरवाजे-खिड़कियां लगा देंगे. दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेंगे. इसके बाद ग्रामीण सहमत हुए और सभी को छोड़ दिया. बैठक में बनकांटी पंचायत के मुखिया ठाकुर प्रसाद मार्डी, हेंदलजुड़ी के मुखिया प्रतिनिधि मिर्जा सोरेन,उप मुखिया साधन दास, भाकपा नेता दुलाल चंद्र हांसदा समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.
ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ जताया आक्रोश
अस्पताल निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने वाले ठेकेदार पर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया. ग्रामीणों ने कहा कौन ठेकेदार है. हम लोगों को पता नहीं. कई वर्षों से काम अधूरा छोड़ दिया गया है. विभाग को हैंड ओवर नहीं किया गया है. यहां आये दिन चोरी की घटना हो रही है. खाली अस्पताल भवन में शरारती तत्वों का अड्डा बन गया है.
दस्त से ग्रामीण की हुई मौत इलाज के लिए नहीं थे रुपये
परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा
एक माह पहले बारिश में गिर गया था घर
नूतनडीह के ग्रामीण मोनो सामद ने बताया कि महंती सामद की पत्नी पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. बारिश के कारण एक माह पूर्व उसका घर गिर गया था. उसे एक वर्ष से अंत्योदय कार्ड पर राशन नहीं मिला था. अंत्योदय कार्ड बना है. कार्ड लेकर राशन दुकानदार हर वल्लभ भकत के घर गये थे. आपूर्ति कार्यालय से नाम जोड़ने की बात कही. उसके पास इलाज कराना तो दूर, खाने के लिए पैसे नहीं थे. 26 अगस्त को ग्रामीणों ने सहयोग कर 150 रुपये दिये. इसके बाद 50 से 70 रुपये की खाद्य सामग्री लायी. पत्नी की भी तबीयत खराब थी. वह अपने लिए दवा लेकर आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें