चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में शनिवार अहले सुबह चोरों ने तीन मंदिर व एक गिरजाघर में चोरी कर ली. मंदिरों में स्थापित प्रतिमाओं को तोड़ दिये. चर्च को गंदा कर दिया. इसकी सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और वरीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. चाईबासा से फॉरेंसिक व डॉग स्क्वाॅयड की टीम ने पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
शनिवार की सुबह लगभग तीन बजे चोरों ने रेलवे एकाउंट्स कॉलोनी काली मंदिर, पंचमोड़ शिव मंदिर, स्टेशन रोड स्थित थाना नंबर-2 शिव मंदिर को निशाना बनाया. चोरों ने रेलवे एकाउंट्स कॉलोनी काली मंदिर का ताला तोड़ दानपेटी में डाले गये रुपये समेत प्रतिमा को पहनायी गयी सोने व चांदी की एक-एक चेन, सोने की जिह्वा, पीतल के तीन दीये की चोरी कर ली. मूर्ति को तोड़ दिये. वहीं मंदिर में स्थापित परमहंस की प्रतिमा को भी खंडित कर दिया. काली घट को भी गिरा दिये. इस मंदिर से कुल चार लाख रुपये के सामग्री व जेवरातों की चोरी हुई है. पंचमोड़ शिव मंदिर में दो ताले तोड़ पीतल के दो सांप व दानपेटी में डाले गये हजारों रुपये की चोरी हुई है.
जबकि रेलवे के थाना नंबर-2 स्थित शिव मंदिर का ताला चोरों ने मंदिर में रखे दानपेटी को तोड़ उसमें से पैसे निकाल झाड़ी में फेंक दिये. जबकि पोटका लाल गिरजाघर में घुस कर क्रूस, मोमबत्ती स्टैंड व फूलदानी की चोरी कर चर्च को गंदा कर दिया. चारों वारदातों की सूचना पूरे शहर में फैल गयी और लोग आक्रोशित होकर मंदिरों व गिरजाघर में जुट गये.