घाटशिला : घाटशिला के फुलडुंगरी बस स्टैंड की नीलामी सोमवार को अंचल कार्यालय में सीओ सत्यवीर रजक की देखरेख में पांच लाख 64 हजार 500 रुपये में हुई, परंतु नीलामी की राशि शाम तक जमा नहीं की गयी. सीओ सत्यवीर रजक ने कहा कि जब तक नीलामी की राशि जमा नहीं होगी, तब तक स्टैंड में राजस्व की वसूली अंचल कर्मी करेंगे.
सीओ ने बताया कि पिछली बार स्टैंड की नीलामी पांच लाख 63 हजार में हुई थी. इस बार स्टैंड की नीलामी पांच लाख 64 हजार 500 रुपये में की गयी है. इधर नीलामी प्रक्रिया समाप्त होते ही नीलामी लेने वाले सुनील मुमरू स्टैंड पहुंचे और स्टैंड में राजस्व की वसूली कर रहे अंचल कर्मियों को वहां से हटाने का प्रयास किया.