बहरागोड़ा ब्लॉक में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड परिसर में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख शास्त्री हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. मौके पर सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को पदाधिकारियों के समक्ष रखा. पंसस अंजना भोल ने कहा कि मानुषमुड़िया ग्रामीण बैंक समीप लोगों द्वारा अपने घर का गंदा पानी सड़क पर गिराने से काफी परेशानी हो रही है. पंसस प्रदीप बेसरा और सरस्वती मुंडा ने कहा कि फुलबाड़िया स्थित आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर है,
बच्चे जान जोखिम में डाल कर पढ़ाई कर रहे हैं. सभी ने गांव में ब्लीचिंग पाउडर वितरण करने की मांग की. अन्य कई समस्याओं को भी पदाधिकारियों से अवगत कराया गया. मौके पर उप प्रमुख रूमारानी दूबे, बीडीओ ललित प्रसाद सिंह, शिवानंग घटवारी, उमेश यादव, अजय कुमार, पंसस केतकी नायक, सुमति पात्र, उर्मिला नायक, रवींद्र नायक आदि उपस्थित थे.