बहरागोड़ा प्रखंड स्तरीय खोखो व फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
Advertisement
ग्रामीण प्रतिभाओं को दें मौका, तभी बढ़ेंगे आगे : बीडीओ
बहरागोड़ा प्रखंड स्तरीय खोखो व फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के वीणापानी स्टेडियम और बहरागोड़ा स्टेडियम में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय खोखो और फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई. बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चों में […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के वीणापानी स्टेडियम और बहरागोड़ा स्टेडियम में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय खोखो और फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई. बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्हें सिर्फ अवसर प्रदान करने की जरूरत है. इस मौके पर को-ऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार शर्मा, सीएचसी के डॉ रंजन कुमार आदि उपस्थित थे.
खोखो प्रतियोगिता अंडर 17 के बालिका वर्ग में विजेता डीएवी एवं उपविजेता केजीवीपी, बालक वर्ग में डीएवी विजेता, अंडर 14 बालक वर्ग में खंडामौदा ओड़िया प्लस टू उच्च विद्यालय, केजीवीपी उप विजेता, फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर 17 बालिका वर्ग में विजेता केजीवीपी, बहरागोड़ा प्लस टू उच्च विद्यालय उप विजेता, अंडर 14 बालिका वर्ग में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय विजेता, खंडामौदा ओड़िया प्लस टू उच्च विद्यालय उपविजेता, अंडर 17 बालक वर्ग में बहरागोड़ा प्लस टू उच्च विद्यालय विजेता, कुमारडुबी-दरखुली उच्च विद्यालय उप विजेता, अंडर 14 बालक वर्ग में खंडामौदा ओड़िया प्लस टू उच्च विद्यालय विजेता, एमएस वनकांटा उप विजेता रहा. सफल टीमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी. प्रतियोगिता को सफल बानने में शिक्षक कमलेश सीट, कपील प्रसाद, मनीष दुद्वेदी, अन्नया घोष आदि की
भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement