डुमरिया और ढेंगबोड़ा फाटक के बीच ट्रैक पार कर रहे थे 15 हाथी
Advertisement
ट्रेन से कटकर तीन हाथियों की मौत, बाल-बाल बची ज्ञानेश्वरी
डुमरिया और ढेंगबोड़ा फाटक के बीच ट्रैक पार कर रहे थे 15 हाथी शिशु हाथी व दो हथिनियां ट्रेन की चपेट में आये, इंजन में फंसा शिशु शिशु हाथी को दो सौ मीटर घसीट ले गयी ट्रेन, बड़ा हादसा टला हादसे के बाद चार घंटे जंगल में खड़ी रही ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस चाकुलिया : चाकुलिया से […]
शिशु हाथी व दो हथिनियां ट्रेन की चपेट में आये, इंजन में फंसा शिशु
शिशु हाथी को दो सौ मीटर घसीट ले गयी ट्रेन, बड़ा हादसा टला
हादसे के बाद चार घंटे जंगल में खड़ी रही ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस
चाकुलिया : चाकुलिया से सटे पश्चिमी बंगाल के गिधनी वन क्षेत्र में डुमरिया और ढेंगबोड़ा रेल फाटक के बीच सोमवार रात हावड़ा-मुंबई समरसत्ता-ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर तीन जंगली हाथियों की मौत हो गयी. ट्रेन की इंजन में एक शिशु हाथी फंस गया. इस घटना में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. ट्रेन में सैकड़ों यात्री सवार थे. घटना के बाद लगभग चार घंटे तक ट्रेन जंगल में ही खड़ी रही. हावड़ा-खड़गपुर मंडल में 4.30 घंटे अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया.
दो ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. लगभग आधा दर्जन ट्रेनों को डाउन लाइन से रवाना किया गया. घटना की सूचना पाकर गिधनी से एडीएफओ समीर मजुमदार व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. इंजन में फंसे हाथी को निकलवाकर गिधनी ले गये. वहां पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद उन्हें दफना दिया गया. मंगलवार सुबह लगभग 9:50 बजे से अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो पाया.
ग्रामीणों के मुताबिक, 15 हाथियों का झुंड इलाके में पहुंचा था. हाथियों को लेकर कुछ लोग रतजग्गा कर रहे थे. आसपास मौजूद रहे ग्रामीणों ने बताया कि रात लगभग 1.26 बजे हाथियों का झुंड डुमरिया जंगल की ओर से उत्तर दिशा की ओर जाने के लिए ट्रैक पार कर रहा था. लोगों ने बताया, एक
ट्रेन से कटकर…
शिशु हाथी व दो हथिनियां लाइन नहीं पार कर पाये थे. इनके ट्रैक से गुजरने के दौरान अप लाइन पर तेज रफ्तार से ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस आ गयी. इससे तीनों हाथी ट्रेन की चपेट में आ गये. शिशु हाथी ट्रेन के इंजन में फंस गया. एक हाथिनी रेलवे लाइन के किनारे बिजली के खंभे से टकरा गयी. खंभा क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रेन के धक्के से एक अन्य हथिनी अप और डाउन लाइन के बीच जा गिरी, जिससे उसकी भी मौत हो गयी.
हाथी कटने की घटना को लेकर झारखंड ने किया सतर्क. झारखंड के बॉर्डर से करीब तीन किलोमीटर दूर बंगाल में हाथी के रेल से टकराने की घटना को लेकर वन विभाग सतर्क है. विभाग के अधिकारियों ने सभी संबंधित इलाकों को सतर्क रहने को कहा है. विभाग के पीसीसीएफ (वन्य प्राणी) लाल रत्नाकर सिंह ने बताया कि घटना चूंकि पं बंगाल एरिया का है, इसके बावजूद अधिकारियों को सतर्क किया गया है. पूर्व में भी विभाग एडवाइजरी जारी करता रहा है. जल्द ही रेलवे के अधिकारियों के साथ वन विभाग की कार्यशाला का आयोजन होगा. इसमें रेलवे के अधिकारियों को एलीफेंट कोरिडोर में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक में बरती जाने वाली सतर्कता की जानकारी दी जायेगी.
हाल ही में एक हाथी की
हुई थी मौत
हाल ही में खाटखुरा हॉल्ट के पास सवारी ट्रेन के धक्के से एक हाथी की मौत हो गयी थी. वह हाथी भी जंगल से निकल कर हाथियों के झुंड के साथ रेल लाइन पार कर रहा था.
ये ट्रेनें हुईं रद्द
झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमू पैसेंजर
झाड़ग्राम-सोनारडीह मेमू पैसें.
ये ट्रेनें देरी से पहुंची टाटानगर
ट्रेन कब आना था कब पहुंची
इस्पात 10:40 11:20
जनशताब्दी 9:55 10:55
उत्कलमेल 6:00 7:10
पुरुषोत्तम 6:35 10:55
ज्ञानेश्वरी एक्स. 7:55 2:00
इंजन में शिशु हाथी के फंसने से डेंजर जोन में थी ट्रेन
इंजन में फंसा शिशु हाथी लगभग दो सौ मीटर तक ट्रेन के साथ ट्रैक पर घिसटता चला गया. इससे ट्रेन डेंजर जोन में आ गयी थी. चालक ने किसी तरह सूझबूझ से ट्रेन को रोका. तब तक हाथी ट्रेन की इंजन में ही फंसा रहा. जानकार बताते हैं कि इससे एक बड़ा हादसा टल गया.
अप लाइन से भेजी गयीं ट्रेनें
ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस को सुबह 5.48 बजे डीजल इंजन के सहारे रवाना किया. इस बीच उत्कल एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को डाउन लाइन से रवाना किया गया. इस दौरान टाटा-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन चाकुलिया रेलवे स्टेशन में दो घंटे तक खड़ी रही. वहीं नीलांचल एक्सप्रेस पुरी से लगभग दो घंटे की देरी से खुली.
बिजली पोल व कई
जगहों पर तार टूटे
दुर्घटनास्थल के पास स्थित एक बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं कई जगहों से बिजली तार टूट गये. इनकी मरम्मत करने में लगभग चार घंटे का समय लग गया. जंगल के बीच चार घंटे तक ट्रेन के खड़े होने से यात्री परेशान रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement