Advertisement
एसएसए हुआ समग्र शिक्षा अभियान, 31 तक कार्रवाई
बाघमारा : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अधिसूचना जारी कर झारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना को विघटित कर इसके सभी अस्तियों व दायित्व झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद को समग्र शिक्षा में विलय का निर्णय ले लिया है. इसकी जानकारी उपायुक्तों को भेज दी गयी है. क्या है सरकार का निर्णय : राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर […]
बाघमारा : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अधिसूचना जारी कर झारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना को विघटित कर इसके सभी अस्तियों व दायित्व झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद को समग्र शिक्षा में विलय का निर्णय ले लिया है. इसकी जानकारी उपायुक्तों को भेज दी गयी है.
क्या है सरकार का निर्णय : राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने पत्र देकर सभी उपायुक्तों को सरकार के निर्णय से अवगत कराते हुए कहा है कि 31 जुलाई तक सभी कार्रवाई पूरी कर लेने का निर्देश दिया है.
दिये कई निर्देश
झारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना के अंतर्गत जिला व राज्य स्तर पर आस्तियों व देनदारी, कार्मिक संपत्ति, कार्यालय उपस्कर आदि को झारखंड शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा अभियान के जिला व राज्य स्तरीय कार्यालयों को सौंपनेझारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना द्वारा पूर्व में संचालित जिला एवं राज्य स्तरों पर सभी योजनाओं( यथा मॉडल विद्यालय, उच्य स्तर माध्यमिक विद्यालय का सुदृढ़ीकरण) आदि से संबंधित अस्तियां व देय झारखंड शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा अभियान के जिला एवं राज्य स्तरीय कार्यालय को सौंप देने झारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना के बैंक खातों में उपलब्ध शेष तात्कालिक प्रभाव से झारखंड शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा अभियान के जिला एवं राज्य स्तरीय कार्यालयों को सौंपने
झारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना के आस्तियों एवं दायित्वों का झारखंड शिक्षा परिषद समग्र शिक्षा अभियान में समाहन 31 जुलाई 2018 के अंकेक्ष लेखों के आधार पर बाद में विधिवत करनेअस्तियों व देनदारी के सौंपे जाने के क्रम में आवश्यक अभिलेख/प्राप्ति संधारण करनेझारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना के जिला एवं राज्य स्तरीय कार्यालयों में 31 जुलाई2018 के बाद किसी भी प्रकार की भुगतान की अनुमान्यता नहीं होगीवर्ग नौ से 12 तक के विद्यालयों को माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत उपलब्ध करायी गयी
राशि के अव्यवहृत शेष को विद्यालयों के द्वारा वापस नहीं करने व इस स्तर पर उपलब्ध शेष समायोजित करने अगले आदेश तक झारखंड शिक्षा परियोजना, समग्र शिक्षा अभियान जिला कार्यालयों के वित्तीय निकासी व व्यय से संबंधित अभिलेख लेखा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से निर्गत किया जायेगा. सभी की निकासी व व्यय के अनुमोदन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी होंगे.
जिला स्तर पर बैंक खातों के संधारण के लिए पूर्व में निर्गत आदेश के आलोक में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं उपायुक्त को प्रदत्त निर्देश पूर्ववत रहेंगे.राज्य सरकार के सचिव का पत्र पहुंचा प्रखंड कार्यालय31 जुलाई तक रोकड़ सही सभी जरूरी करवाई पूरी करने का निर्देशअब हाइ स्कूलों में 12वीं तक की पढ़ाई मवि में पहली से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई
क्या कहते हैं बीइइओ
बीइइओ केके राणा ने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान को हटा कर सरकार समग्र शिक्षा अभियान शुरू करेगी. सारी तैयारी हो गयी है. अब हाइ स्कूलों में 12वीं तक की पढ़ाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement