30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद पर प्रशासन हुआ सख्त, महागठबंधन ने कसी कमर

हिंसा-तोड़फोड़ हुई तो दलों से वसूलेंगे जुर्माना खुले रहेंगे स्कूल, बच्चों को हिस्सा बनाया तो कड़ी कार्रवाई : उपायुक्त बहरागोड़ा : उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि बंदी के दिन स्कूल खुले रहेंगे और तय समय में चलेंगे. स्कूली बच्चों को आंदोलन का हिस्सा बनाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने स्कूली वाहन चालकों […]

हिंसा-तोड़फोड़ हुई तो दलों से वसूलेंगे जुर्माना

खुले रहेंगे स्कूल, बच्चों को हिस्सा बनाया तो कड़ी कार्रवाई : उपायुक्त
बहरागोड़ा : उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि बंदी के दिन स्कूल खुले रहेंगे और तय समय में चलेंगे. स्कूली बच्चों को आंदोलन का हिस्सा बनाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने स्कूली वाहन चालकों से बिना डर के सामान्य दिनों की तरह परिचालन करने की अपील की. टेंपो, बस, बाजार की दुकानों को भी आम दिनों की तरह खोलने को कहा. बंद करने की धमकी देने वालों की सूचना प्रशासन को देने काे कहा गया. उपायुक्त ने बताया कि पांच जुलाई को विधि-व्यवस्था व यातायात सामान्य रखने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे. असामाजिक तत्वों द्वारा लोक शांति भंग करने, सार्वजनिक-निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने पर प्रशासन सख्ती से निबटेगा. टेक्निकल सर्वेलांस की भी व्यवस्था की गयी है. जमशेदपुर अौर घाटशिला में दो कैंप जेल बनाये गये हैं. प्रशासन की सोशल मीडिया पर भी नजर है.
बंद में हिंसा, तोड़फोड़ बरदास्त नहीं : एसएसपी
एसएसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि बंद के दौरान हिंसा, तोड़फोड़ सहन नहीं किया जायेगा. तोड़फोड़, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर उच्च न्यायालय के गाइड लाइन के अनुसार राजनीतिक दलों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जायेगी. संवेदनशील-अतिसंवदेनशील स्थानों में क्यूआर्टी, जिला पुलिस, आरएपी तैनात रहेगी. जिले में 50 अौर शहर में 25 अतिसंवेदनशील स्थल तय किये गये हैं जहां पर्याप्त संख्या में फोर्स व मजिस्ट्रेट रहेंगे. एनएच पर विशेष ध्यान होगा ताकि आवागमन प्रभावित न हो. रोड जाम, यातायात को प्रभावित करने का प्रयास करने पर कार्रवाई की जायेगी. एसएसपी ने कहा कि कोई घटना करेगा तो एफआइआर कर गिरफ्तार करेंगे. लोकतांत्रिक ढंग से बंद समर्थक अपनी बातों को रखते हैं तथा ज्ञापन देते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन हिंसा बरदास्त नहीं की जायेगी.
प्रशासन ने सख्ती की, तो खुद होगा जिम्मेदार
बंदी ऐतिहासिक होगी : बन्ना गुप्ता
पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बंदी अप्रत्याशित होगी. कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर बंद करायेंगे. भाजपा सरकार भूमि अधिग्रहण बिल लाकर यहां की समृद्ध संस्कृति व संस्कार को खत्म करना चाहती है. भूमि अधिग्रहण बिल से लोगों का अहित होगा और पूंजीपतियों का विकास होगा. ऐसा विनाशकारी बिल जनता नहीं चाहिए.
जनता व राज्य हित में है बंदी : अभय
झाविमो के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने कहा कि बंद जनता व राज्य के हित में है. जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है. झाविमो इसके विरोध में सड़क पर उतरेगा. पुलिस-प्रशासन डराने व धमकाने की कोशिश नहीं करे. इससे पार्टी नेता व कार्यकताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. सरकार जनता की आवाज की दबाने का प्रयास नहीं करना चाहिए. जनता सरकार की साजिश समझ चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें