गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित सालबनी में कोल्हान विवि के अंतर्गत आने वाले दो निजी बीएड कॉलेज यामिनी कांत बीएड कॉलेज और स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन के समक्ष संकट उत्पन्न हो गये हंै. बीएड कॉलेज को इस वर्ष 2014 में संबद्धता को रिन्युअल करने के लिए जो समय सीमा तय की गयी थी, वह पार हो चुकी है. इस वजह से कोल्हान विवि ने उन्हें नियमानुसार संबद्धता देने से इनकार कर दिया है.
इस फैसले के खिलाफ कोल्हान विवि के अंतर्गत आने उक्त दोनों बीएड कॉलेज सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं. इसकी पुष्टि दोनों कॉलेजों के प्रबंधन ने की है. जानकारी हो कि उक्त दोनों बीएड कॉलेज को एनसीटीइ ने भले स्थायी संबद्धता दे दिया है, लेकिन कोल्हान विवि की ओर से हर साल उस संबद्धता को रिन्युअल करना होता है. इस साल उनके संबद्धता को रिन्युअल करने के लिए जो समय सीमा तय की गयी थी, वह पार हो चुकी है. इस वजह से दोनों कॉलेजों में इस वर्ष 2014 में बीएड में नामांकन हो पायेगा या नहीं यह अभी कहना संभव नहीं है.
कहा जा रहा है कि संबद्धता के लिए दोनों कॉलेजों ने विवि को आवेदन दिया था. फीस भी जमा कर कर दी गयी थी, लेकिन तय समय के बीतने के बाद कॉलेजों का निरीक्षण किया. इस वजह से सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन अनुसार बीएड कॉलेजों की संबद्धता खतरे में पड़ गयी है. विवि की लापरवाही का खामियाजा कॉलेजों को भुगतना पड़ रहा है. ऐसे दोनों कॉलेज के प्रबंधन सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में हैं. उम्मीद है कि कोर्ट में जल्द फैसला होगा, ताकि इस सत्र में विद्यार्थियों का समय बर्बाद ना हो.