बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड में पीएम आवास की स्वीकृत होने के बाद अनेक लाभुकों ने अपनी झोपड़ियों को तोड़ कर आवास बनाना का काम शुरू किया. लेकिन विभिन्न कारणों से आवास अधूरा रहने के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है. खास कर बारिश होने पर. खंडामौदा पंचायत के जगत गौरी क्लब के पास सुनील बेरा तथा उनकी बहन पिछले दो दिनों से काफी परेशान हैं. राशि का भुगतान नहीं होने से आवास का निर्माण अधूरा है. बारिश का पानी उनकी झोपड़ी में प्रवेश कर रहा है.
दो दिनों तक दोनों काफी परेशान रहे. खाना भी नहीं बना पायें. गुरुवार को उप मुखिया पाल स्थिति का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने लाभुक की आर्थिक मदद की. पंचायत सचिव से बात कर कहा कि लाभुक को शीघ्र ही पीएम आवास की राशि उपलब्ध करायी जाये, ताकि वे आवास को पूरा कर सके.