गालूडीह : झाविमो के घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष रसराज भकत का घर जोड़सा पंचायत के बड़बिल में हैं. बड़बिल के 14 नंबर बूथ में 292 मत लाकर भाजपा सबसे आगे रही है. जबकि 250 मत लाकर झाविमो दूसरे और 149 मत लाकर झामुमो तीसरे स्थान पर है. जिस गांव में झाविमो का प्रखंड अध्यक्ष रहता है, उक्त बूथ पर झाविमो को बढ़त नहीं मिली. जोड़सा पंचायत से भाजपा ने सर्वाधिक 2051 मत लाकर प्रथम स्थान पर रहा.
वहीं झाविमो 663 मत लाकर दूसरे और 438 मत लाकर झामुमो तीसरे स्थान पर. जोड़सा पंचायत कभी झामुमो का गढ़ भी माना जाता था.
कई नेताओं की साख डूबी
उलदा में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष भूतनाथ हांसदा का घर है. इस पंचायत से भाजपा 1496 मत लाकर सबसे आगे रही. वहीं झामुमो को 245 मत ही मिले. इसी पंचायत में झाविमो के जिला उपाध्यक्ष रोहित हांसदा भी रहते हैं, जबकि इस पंचायत में झाविमो को महज 863 मत ही मिले. बूथवार रिजल्ट मिलने से कई नेताओं की पोल खुली है.
5 पंचायत में भाजपा को बढ़त
गालूडीह क्षेत्र की आठ पंचायतों से पांच पंचायतों में भाजपा को बढ़त मिली, जबकि दो में झामुमो और एक पंचायत में झाविमो को बढ़त मिली. भाजपा ने महुलिया, जोड़सा, बड़ाकुर्शी, बनकांटी, उलदा और बड़ाकुर्शी पंचायत में बढ़त हासिल की. वहीं झामुमो ने बाघुड़िया और हेंदलजुड़ी पंचायत में बढ़त हासिल की जबकि झाविमो ने झाटीझरना पंचायत में बढ़त ली.