14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय में गंदगी देख सफाई का दिया आदेश

घाटशिला कॉलेज के शौचालयों का कुलानुशासक ने किया निरीक्षण घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में बुधवार को प्रति कुलपति डॉ रणजीत कुमार सिंह और कुलानुशासक डॉ एके झा ने औचक निरीक्षण किया. सुबह 10 बजे कॉलेज में प्रति कुलपति पहुंचे. शिक्षकों से जानकारी लेने के बाद बीडीएसएल महिला कॉलेज चले गये. वहां जांच के बाद दोपहर […]

घाटशिला कॉलेज के शौचालयों का कुलानुशासक ने किया निरीक्षण

घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में बुधवार को प्रति कुलपति डॉ रणजीत कुमार सिंह और कुलानुशासक डॉ एके झा ने औचक निरीक्षण किया. सुबह 10 बजे कॉलेज में प्रति कुलपति पहुंचे. शिक्षकों से जानकारी लेने के बाद बीडीएसएल महिला कॉलेज चले गये. वहां जांच के बाद दोपहर में कुलानुशासक डॉ एके झा घाटशिला कॉलेज पहुंचे. डॉ झा ने बीए, बीकॉम और बीएससी पार्ट टू की परीक्षा शुरू होने से पूर्व शौचालय और परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था की जानकारी ली. कुलानुशासक ने कॉलेज के शौचालयों को देखा. कुछ शौचालय में गंदगी देखकर जल्द सफाई कराने का आदेश दिया.
कुलानुशासक ने प्राचार्य कक्ष में शिक्षकों के साथ बैठक की. इसके पूर्व कुलानुशासक ने बीडीएसएल महिला कॉलेज में हो रही पीजी पार्ट वन की परीक्षा का निरीक्षण किया. बीडीएसएल महिला कॉलेज की जांच के बाद उन्होंने पीजी की परीक्षा का निरीक्षण किया. कुलानुशासक ने कहा कि बीडीएसएल महिला कॉलेज में पीजी पार्ट वन की परीक्षा शांति पूर्वक हो रही है. कॉलेज के शौचालय भी स्वच्छ हैं. पेयजल की व्यवस्था है. मौके पर प्रो एमडीपी सिंह, प्रो केएम हांसदा, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ नरेश कुमार, मुस्ताक अहमद, डॉ पी गुप्ता, डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, महेश सिंह, प्रो एस चंद्रा समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें