अर्द्ध सैनिक बलों को भी बिजली व पानी की समस्या हुई
Advertisement
एचसीएल के मुसाबनी कन्सेंट्रेटर प्लांट में काम काज प्रभावित
अर्द्ध सैनिक बलों को भी बिजली व पानी की समस्या हुई मुसाबनी/घाटशिला : बुधवार की शाम आयी आंधी-बारिश के कारण मुसाबनी टाउनशिप में 24 घंटे से बिजली गुल है. टाउनशिप के करीब 15 सौ परिवार बिजली व पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. गुरुवार शाम सात बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी […]
मुसाबनी/घाटशिला : बुधवार की शाम आयी आंधी-बारिश के कारण मुसाबनी टाउनशिप में 24 घंटे से बिजली गुल है. टाउनशिप के करीब 15 सौ परिवार बिजली व पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. गुरुवार शाम सात बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी थी. बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे कर्मचारियों ने कहा देर रात तक बिजली बहाल होने की उम्मीद है.
जानकारी के अनुसार सब स्टेशन के समीप बागजांता माइंस में आपूर्ति होने वाला 11 हजार वोल्ट का तार टूट गया था. इससे बानालोपा में टाउनशिप के ट्रांसफॉर्मर के इंसूलेटर में ब्लास्ट हो गया. वहीं कंपनी तालाब, बाजार के समीप आवासीय इलाके व मुसाबनी बाजार में 11 केवी का ज्वाइंट कीट उड़ गया. केबुल क्षतिग्रस्त हो गया. ज्वाइंट कीट व क्षतिग्रस्त केबुल बदलने का प्रयास जारी है. शुक्रवार को टाउनशिप में जलापूर्ति होने की उम्मीद कम है. गर्मी में टाउनशिप के लोगों के साथ अर्द्ध सैनिक बलों को बिजली व पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है. बिजली के कारण एचसीएल के मुसाबनी कांस्ट्रेंटर प्लांट में काम काज प्रभावित रहा. करीब 25 घंटे बाद प्लांट व टाउनशिप के कुछ इलाकों में बिजली बहाल हो पायी.
चरमरायी विद्युत व्यवस्था
घाटशिला में करीब हर शाम आ रही आंधी-बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति चरमरा गयी है. सहायक अभियंता कपिल रंजन तिग्गा का कहना है कि पुराने खंभे होने के कारण गिर गये. फरवरी में खंभे गाड़ने का काम शुरू किया गया था. परीक्षा के दौरान पूरे खंभे को नहीं गाड़ा जा सका. लगातार तीन दिन से आ रही आंधी और वर्षा के बाद विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित हो जाती है. श्री तिग्गा ने कहा कि ब्रांच लाइन में खराबी है. मेन लाइन तो हॉल्ट कर गया है. ब्रांच लाइन को दुरुस्त करने का प्रयास जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement