घाटशिला : चाकुलिया नगर पंचायत चुनाव के तहत नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू की पत्नी फुलमनी मुर्मू ने नामांकन पत्र खरीदा. श्रीमती मुर्मू घाटशिला अनुमंडल कार्यालय पहुंची और अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र खरीदा. श्रीमती मुर्मू ने नजारत के फूलसिंह मुंडा से 2500 रुपये में नामांकन पत्र खरीदा. विदित हो कि घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में चाकुलिया नगर पंचायत चुनाव के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों का नामांकन पत्र दाखिल होगा.
अध्यक्ष पद के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी सह नगर पंचायत चुनाव के सहायक निर्वाची पदाधिकारी देवेंद्र कुमार दास नामांकन पत्र दाखिल करायेंगे. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए घाटशिला सीअो सह नगर पंचायत चुनाव के सहायक निर्वाची पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह हैं. श्री दास ने बताया कि शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन पत्र खरीदा गया है. जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए एक भी नामांकन पत्र नहीं खरीदा गया.