चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही पाइपों की चोरी की गुत्थी उलझती जा रही थी. लेकिन गुरुवार की सुबह पुरनापानी निवासी वार्ड नंबर सात के पार्षद शतदल महतो तथा ग्रामीणों की दिलेरी से चोरी की यह गुत्थी सुलझ गयी. ग्रामीणों ने पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद के चोर गिरोह का फंडाफोड़ कर दिया. पाइप लोड करने वाले ट्रक के चालक, खलासी तथा तीन आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. अन्य आरोपी भागने में सफल रहे. सड़क के किनारे पड़े पाइपों की चोरी की पीछे किसी मास्टर माइंड का हाथ होने की आशंका है. क्योंकि कोलकाता से ट्रक लाकर मुर्शीदाबाद के गिरोह द्वारा पाइपों की चोरी आसान नहीं है. बगैर किसी स्थानीय व्यक्ति के मिले यह संभव नहीं है.आशंका यह भी है कि इसमें किसी स्थानीय व्यक्ति का हाथ हो सकता है.
पिछले दिनों यहां के कई मंदिरों में हुई चोरी की गुत्थी भी नहीं सुलझी है. आशंका है कि मंदिरों में हो रही चोरी में भी पश्चिम बंगाल के किसी गिरोह का हाथ हो सकता है. पुलिस के लिए यह जांच का विषय है. विदित हो कि पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे चाकुलिया में पश्चिम बंगाल के चोर गिरोह का प्रभाव रहा है. वर्ष 1999 के आसपास इस थाना क्षेत्र में सड़कों पर कील ठोकवा गिरोह ने उत्पात मचा रखा था. सड़क पर कील ठोक कर ट्रक चालकों को लूटा जाता था. यहां की पुलिस परेशान थी.
गिरोह का कोई सुराग नहीं मिल रहा था. वर्ष 1999 में तत्कालीन थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने कील ठोकवा गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए डाउन पथेर पांचाली ट्रेन में पश्चिम बंगाल के पुनीशोल के कई अपराधियों का पकड़ा. इस बात का खुलासा हुआ कि पुनीशोल का मोनू मंडल गिरोह के सदस्य ट्रेन से यहां आते थे. सड़कों पर लूट को अंजाम देकर ट्रेन से ही चले जाते थे.