13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने गार्ड और सीएमएस कर्मचारी का घर खंगाला

घाटशिला : घाटशिला में आइसीआइसीआइ की एटीएम तोड़ कर 25 लाख चोरी करने के मामले में पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. घटना के दूसरे दिन 21 फरवरी की रात पुलिस ने सीएसएस के सुरक्षा गार्ड और नोट लोडिंग करने वाली कंपनी सीएमसी के कर्मचारी के घर की तलाशी ली. हालांकि […]

घाटशिला : घाटशिला में आइसीआइसीआइ की एटीएम तोड़ कर 25 लाख चोरी करने के मामले में पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. घटना के दूसरे दिन 21 फरवरी की रात पुलिस ने सीएसएस के सुरक्षा गार्ड और नोट लोडिंग करने वाली कंपनी सीएमसी के कर्मचारी के घर की तलाशी ली. हालांकि यहां भी पुलिस को कुछ भी सबूत हाथ नहीं लगा.

विदित हो कि 19 फरवरी को एटीएम मशीन एजेंसी के इंजीनियर ने एटीएम की मरम्मत की थी. एटीएम मरम्मत के दूसरे दिन शाम में 20 फरवरी को कैश लोडिंग की गयी. कैश लोडिंग सीएमएस के कर्मचारियों ने की थी. वहीं 20 फरवरी की रात 9.15 बजे के बाद एटीएम की लिंक फेल हो गयी और बैंक को जानकारी तक नहीं लगी. दूसरे दिन 21 फरवरी को एटीएम के गार्ड आर्यन कुमार ड्यूटी पर पहुंचा तो एटीएम की हालत देख कर सुपरवाइजर चंदन सिंह को फोन कर सूचना दी. सुपरवाइजर ने दोपहर में मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी. पुलिस ने इस मामले में सीएसएस के कर्मचारी धर्मेंद्र कुमार के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

घटना के दिन एटीएम पर नहीं था सुरक्षा गार्ड : सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर चंदन सिंह का कहना है कि 20 फरवरी की रात एटीएम पर सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं थे. 10 बजे रात के बाद एटीएम की सुरक्षा गार्डों को हटा दिया जाता है. एटीएम का शटर गिरा दिया जाता है. दूसरी तरफ सुरक्षा गार्ड देबू राय ने बताया कि घटना की रात में एटीएम का शटर उसने ही गिराया था. लेकिन जब वह शटर गिराने गया था. उस समय तक कैमरा और मशीन में लिंक था. इसके बाद क्या हुआ, इसकी जानकारी उसे नहीं है.
एटीएम से निकाले गये थे करीब 23 हजार रुपये : सीएसएस सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर चंदन सिंह का कहना है कि 20 फरवरी की रात में घटना को अंजाम दिया गया. एटीएम में पहले से एक लाख से अधिक रुपये थे. 20 फरवरी की शाम को 24 लाख रुपये डाले गये थे. घटना के पूर्व तक एटीएम से लगभग 23 से 24 हजार रुपये की निकासी हुई थी.
सुरक्षा गार्डों से पुलिस की पूछताछ जारी : आइसीआइसीआइ एटीएम से 25 लाख की चोरी की घटना के बाद से पुलिस एटीएम के सुरक्षा गार्ड आर्यन कुमार और देबू राय से पूछताछ कर रही है. गुरुवार सुबह भी सुरक्षा गार्ड देबू राय थाना आया मिला. आर्यन कुमार थाना में नहीं था. उसने बताया कि सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक ही एटीएम की सुरक्षा में सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं. इसके बाद से एटीएम के शटर को गिरा दिया जाता है. घटना की रात भी एटीएम का शटर गिरा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें