11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गबन के आरोपी कोकपाड़ा मवि के शिक्षक की गिरफ्तारी पर हाइकोर्ट का स्टे ऑर्डर

घाटशिला : बीते 29 जनवरी की रात में घाटशिला के ऊपर पावड़ा से गिरफ्तार कोकपाड़ा मध्य विद्यालय के शिक्षक भगत हांसदा की गिरफ्तारी पर रांची हाइकोर्ट से स्टे लगा दिया है. इसके बाद उक्त शिक्षक को बुधवार को छोड़ दिया गया. शिक्षक पर चिटफंड किंग जादूगोड़ा निवासी कमल सिंह के साथ मिलकर दो लाख रुपये […]

घाटशिला : बीते 29 जनवरी की रात में घाटशिला के ऊपर पावड़ा से गिरफ्तार कोकपाड़ा मध्य विद्यालय के शिक्षक भगत हांसदा की गिरफ्तारी पर रांची हाइकोर्ट से स्टे लगा दिया है. इसके बाद उक्त शिक्षक को बुधवार को छोड़ दिया गया. शिक्षक पर चिटफंड किंग जादूगोड़ा निवासी कमल सिंह के साथ मिलकर दो लाख रुपये गबन का आरोप है. लालडीह-धर्मबहाल की शिक्षिका साधना पाल ने भगत हांसदा समेत चार के खिलाफ दो लाख रुपये गबन का प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

इसके बाद 29 जनवरी की रात भगत हांसदा की गिरफ्तारी हुई थी. दूसरे दिन पुलिस जेल भेजने की तैयारी में थी. उनका बीपी (ब्लड प्रेशर) हाई होने के कारण एमजीएम में भेजा गया. दूसरी तरफ पुलिस को कोर्ट से जानकारी मिली कि भगत हांसदा की गिरफ्तारी पर हाइकोर्ट ने स्टे लगाया है. इस कारण उसे छोड़ने का निर्देश मिला.

इस संबंध में श्रीमती पाल ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुकलेश चंद्र नारायण की अदालत में 21 मई 2015, धारा 406, 420, 34 के तहत जादूगोड़ा के कमल कुमार सिंह, मुसाबनी हरिजन बस्ती के बाही राम मुर्मू, भगत हांसदा और न्यू कॉलोनी के कारू हांसदा के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराया था. इसी के आधार पर थाना में कांड संख्या 61/15, 1 अगस्त 2015 के तहत चारों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई.
चिटफंड के नाम पर 2 लाख रुपये गबन का मामला
जादूगोड़ा के कमल सिंह सहित चार पर हुआ था मामला
29 जनवरी की रात पुलिस ने ऊपर पावड़ा से पकड़ा था
मंगलवार को ब्लड प्रेशर बढ़ने पर एमजीएम में भर्ती कराया गया था

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel