यूसिल. बागजांता में आंदोलनकारियों को खदेड़ा, माइंस में शुरू कराया काम
Advertisement
विस्थापितों पर लाठी चार्ज तीन महिलाओं के सिर फटे
यूसिल. बागजांता में आंदोलनकारियों को खदेड़ा, माइंस में शुरू कराया काम अधिकारियों को ग्रामीणों ने घेरा, इस पर पुलिस ने भांजी लाठियां, ग्राम प्रधान समेत तीन िगरफ्तार पुलिस ने विस्थापितों का टेंट हटाया, खदान का गेट खुलवाया, तीन दिन बाद काम शुरू मुसाबनी : नौकरी की मांग को लेकर फूलझरी ग्राम सभा द्वारा किये जा […]
अधिकारियों को ग्रामीणों ने घेरा, इस पर पुलिस ने भांजी लाठियां, ग्राम प्रधान समेत तीन िगरफ्तार
पुलिस ने विस्थापितों का टेंट हटाया, खदान का गेट खुलवाया, तीन दिन बाद काम शुरू
मुसाबनी : नौकरी की मांग को लेकर फूलझरी ग्राम सभा द्वारा किये जा रहे बागजांता खदान के अनिश्चितकालीन गेट जाम के तीसरे दिन शनिवार को जब सीओ, जादूगोड़ा थाना प्रभारी तथा यूसिल के पदाधिकारी आंदोलनकारियों को समझाने पहुंचे तो दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हो गयी. इसके बाद पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया जिसमें तीन महिलाओं समेत कई घायल हो गये. धक्का-मुक्की में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
बल प्रयोग करते हुए पुलिस ने धरना पर बैठे लोगों को गेट से हटा दिया तथा टेंट हटाते हुए माइंस का गेट खुलवाकर काम शुरू करा दिया. कार्रवाई के दौरान ग्राम प्रधान करण मुर्मू, वीरेन हांसदा, फागू मार्डी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि बाकी लोग भाग
समझाने पहुंचे अधिकारियों और आंदोलनकारियों में धक्का-मुक्की
पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करने के आरोप में ग्राम प्रधान करण मुर्मू, बीरेन हांसदा, फागू मार्डी को गिरफ्तार किया गया है. फुटेज से पहचान कर अन्य पर भी मामला दर्ज कर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी.
अजीत कुमार विमल, डीएसपी, मुसाबनी
नौकरी की मांग करने वालों पर लाठीचार्ज तथा धरना से जबरन उठाना पुलिस की ज्यादती है. ग्राम सभा इसका विरोध करेगी. वार्ता में तय निर्णय के आधार पर आंदोलनकारी वंशावली के साथ धरना स्थल पर थे. पर कोई बात नहीं कर लाठीचार्ज कर धरना से जबरन हटा दिया गया.
पूर्णो सोरेन, फूलझरी ग्राम सभा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement