गौ संरक्षण एवं संवर्धन पर होगी विस्तृत चर्चा
Advertisement
बैठक में 23 गौशाला के 60 प्रतिनिधि लेंगे भाग
गौ संरक्षण एवं संवर्धन पर होगी विस्तृत चर्चा चाकुलिया : चाकुलिया की गौशाला प्रांगण में सात जनवरी को झारखंड प्रादेशिक गौशाला संघ की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में राज्य की 23 गौशालाओं के 60 प्रतिनिधि भाग लेंगे. बैठक में गौ संरक्षक एवं संवर्धन विषय पर विस्तृत चर्चा होगी. यह जानकारी चाकुलिया गौशाला के अध्यक्ष […]
चाकुलिया : चाकुलिया की गौशाला प्रांगण में सात जनवरी को झारखंड प्रादेशिक गौशाला संघ की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में राज्य की 23 गौशालाओं के 60 प्रतिनिधि भाग लेंगे. बैठक में गौ संरक्षक एवं संवर्धन विषय पर विस्तृत चर्चा होगी. यह जानकारी चाकुलिया गौशाला के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला ने दी. श्री झुनझुनवाला ने बताया कि बैठक में संघ के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, गौ विशेषज्ञ अरुण बागला, अनिल मोदी समेत 60 प्रतिनिधि भाग लेंगे.
पहले सत्र में 11 बजे से एक बजे तक और दूसरी सत्र में दो बजे से चार बजे तक बैठक होगी. इसके पूर्व अतिथि गौ पूजन कर दीप प्रज्जवलित करेंगे. अतिथियों द्वारा यज्ञ में आहूति दी जायेगी. श्री झुनझुनवाला ने बताया कि इस दौरान पिछली बैठक की कार्यवाही पर चर्चा, संघ के भावी कार्यक्रमों की तैयारी, सरकार द्वारा गौशालाओं को दिये जा रहे अनुदान एवं संघ द्वारा संचालित गौ एंबुलेंस सेवा की समीक्षा समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement