19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकुलिया में 12,747 शौचालय बनाने का लक्ष्य, बने मात्र 3060

कुचियाशोली में सबसे अधिक 682, भातकुंडा पंचायत में सबसे कम 10 शौचालय का हुआ निर्माण चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की 19 पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है. प्रखंड में शौचालय का निर्माण धीमी गति से किया जा रहा है. प्रखंड आज भी अपने टारगेट से काफी पीछे […]

कुचियाशोली में सबसे अधिक 682, भातकुंडा पंचायत में सबसे कम 10 शौचालय का हुआ निर्माण

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की 19 पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है. प्रखंड में शौचालय का निर्माण धीमी गति से किया जा रहा है. प्रखंड आज भी अपने टारगेट से काफी पीछे है. बीडीओ लेखराज नाग ने बताया कि प्रखंड के 19 पंचायतों में 12,747 शौचालय बनाने का लक्ष्य है. इनमें अब तक मात्र 3060 शौचालयों का निर्माण ही पूरा हुआ है. अब भी 9687 शौचालय का निर्माण होना बाकी है. बीडीओ ने बताया कि सबसे ज्यादा शौचालय का निर्माण कुचियाशोली पंचायत में हुआ है.
पंचायत में 683 में 682 शौचालय का निर्माण हुआ है. सबसे कम भातकुंडा पंचायत में शौलाचय का निर्माण हुआ है. यहां 830 में मात्र 10 शौचालय का निर्माण हुआ है. बड़ामारा पंचायत में 433 में 154, बर्डीकानपुर कालापाथर में 674 में 115, बेंद में 814 में 330, भातकुंडा में 830 में 10, बिरदह में 473 में 115, चालुनिया में 843 में 280,
चंदनपुर 807 में 17, जामुआ में 717 में 166, जुगीतुपा में 498 में 86, कालापाथर में 737 में 94, कालियाम में 945 में 45, कुचियाशोली में 683 में 682, लोधाशोली में 366 में 25, मालकुंडी में 852 में 177, माटियाबांधी में 544 में 115, सरडीहा में 570 में 58, श्यामसुंदरपुर में 507 में 147, सिमदी में 853 में 60 और सोनाहातु पंचायत में 601 में 383 शौचालय का निर्माण ही पूरा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें