बहरागोड़ा में एनएच 33 पर हुआ हादसा
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में एनएच 33 के किनारे पाल होटल के पास टेलर (एनएल-02 के- 5648) ने जमीन पर सो रहे ट्रक के दो चालकों को कुचल दिया. एक चालक मो शमीम अंसारी (25) की तत्काल मौत हो गयी जबकि दूसरा चालक संजय हेंब्रम घायल हो गया. उसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना के बाद काफी देर तक एनएच जाम रहा. हादसे के बाद टेलर के चालक व खलासी फरार हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया है.
ऐसे हुई घटना : ट्रक संख्या डब्ल्यू बी 31- 3282 का शाम को ब्रेक डाउन हो गया. एनएच के किनारे ट्रक को खड़ा कर दोनों चालक मो शमीम अंसारी तथा संजय हेंब्रम एनएच के किनारे जमीन पर सोये हुए थे.
रात में टेलर ने दोनों को कुचल दिया. मो शमीम का सिर कुचल गया. उसकी मौत हो गयी. वहीं संजय हेंब्रम क ा एक पैर टूट गये. ट्रक पर सवार प्रशांत बेरा ट्रक पर तथा एक अन्य पाल होटल में सोया हुआ था. दोनों बच गये. अनियंत्रित टेलर ने पास के ट्रासफॉर्मर को भी धक्का मारा. इससे शॉट सर्किट हो गया, परंतु कोई बड़ी घटना नहीं हुई.