मामला. घाटशिला की बेटी का शव गंगा नदी में मिला
Advertisement
घाटशिला कॉलेज में बीएससी की छात्रा रही थी सुष्मिता राॅय
मामला. घाटशिला की बेटी का शव गंगा नदी में मिला युवा महोत्सव और नैक टीम के स्वागत समारोह में थी शामिल सही से तैयारी नहीं होने के कारण पार्ट टू की परीक्षा में शामिल नहीं हुई थी घाटशिला : भविष्य के सपने संजोये घाटशिला के गोपालपुर की सुष्मिता राॅय (20) कोलकाता में एयर होस्टेस की […]
युवा महोत्सव और नैक टीम के स्वागत समारोह में थी शामिल
सही से तैयारी नहीं होने के कारण पार्ट टू की परीक्षा में शामिल नहीं हुई थी
घाटशिला : भविष्य के सपने संजोये घाटशिला के गोपालपुर की सुष्मिता राॅय (20) कोलकाता में एयर होस्टेस की ट्रेनिंग लेने गयी थी. किसे पता था कि वह दोबारा घाटशिला नहीं लौटेगी, संसार को अलविदा कह देगी. कोलकाता में गंगा नदी से उसका शव मिलने के बाद क्षेत्र में गम का माहौल है. वह घाटशिला कॉलेज में बीएससी की छात्रा रही थी. उसे पार्ट वन में करीब 60 प्रतिशत अंक मिले थे. बीएससी पार्ट टू में नामांकन कराया. मगर तैयारी सही ढंग से नहीं होने के कारण परीक्षा में नहीं बैठी. कॉलेज के रजिस्टर में उसका क्रमांक 32 है. उसने अल्टरनेटिव अंग्रेजी, रसायन शास्त्र, गणित विषय रखी थी. भौतिक विषय से स्नातक कर रही थी.
उसकी जन्म तिथि कॉलेज रजिस्टर में 30 अगस्त 1997 अंकित है. 3 दिसंबर 2016 को उसका नामांकन हुआ था. वह सत्र 2016-17 की छात्रा थी. वह घाटशिला के एक निजी विद्यालय में रिसेप्सनिस्ट का काम कर चुकी थी. इसके पूर्व वह एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षिका रह चुकी थी. एयर होस्टेस बनने के लिए कोलकाता चली गयी. स्लोगन और नारा लिखने में निपुण थी :वह शिक्षक से लेकर विद्यार्थियों के दिलों में एक अलग जगह बना चुकी थी. सुष्मिता मिलनसार व मृदुभाषी थी. पेंटिंग, नृत्य में बेहतर करती थी. घाटशिला कॉलेज में रक्तदान शिविर हो या सफाई अभियान. सभी कार्यक्रमों में वह स्लोगन लिखती थी. उसकी लिखावट बेहतर थी. कॉलेज छात्र संघ चुनाव में जेसीएम और एसीएस के अधिकांश प्रत्याशियों के नाम वही लिखा करती थी.
उसके दुनिया में नहीं रहने से कॉलेज के शिक्षक और विद्यार्थी भी गमगीन हैं. कॉलेज के शिक्षकों का कहना है कि सुष्मिता में एक्सट्रा करिकुलम था. कई शिक्षक तो उसके दुनिया में रहने की बात सुन कर अवाक रह गये.
कॉलेज के युवा महोत्सव में कई पुरस्कार मिले थे सुष्मिता को
सुष्मिता अधिकांश कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेती थी. लैंग्वेज लैब का उदघाटन समारोह हो या नैक टीम का स्वागत. युवा महोत्सव में घाटशिला कॉलेज का प्रतिनिधित्व करते हुए उसने कई पुरस्कार जीती थी. वह मंच संचालन की कला जानती थी. कोल्हान विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव हो, एनसीसी का ट्रेनिंग हो या घाटशिला कॉलेज में बाहा बोंगा कार्यक्रम. 11 और 12 सितंबर 2017 को आयी नैक टीम के स्वागत समारोह में वह शामिल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement