पंचायत समिति सदस्यों व पदाधिकारियों की
Advertisement
डुमरिया : बैठक में नहीं आयीं प्रसार पदाधिकारी, शो कॉज
पंचायत समिति सदस्यों व पदाधिकारियों की बैठक हुई बहरागोड़ा : डुमरिया ब्लॉक ऑफिस स्थित सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति के सदस्यों तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित नहीं होने से महिला प्रसार पदाधिकारी को शो-कॉज जारी किया गया. बैठक में प्रखंड के 20 टोलों में चापाकल नहीं लगाने तथा […]
बैठक हुई
बहरागोड़ा : डुमरिया ब्लॉक ऑफिस स्थित सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति के सदस्यों तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित नहीं होने से महिला प्रसार पदाधिकारी को शो-कॉज जारी किया गया. बैठक में प्रखंड के 20 टोलों में चापाकल नहीं लगाने तथा कुमड़ाशोल आंगनबाड़ी केंद्र के बंद रहने के मामले उठाये गये. सीडीपीओ नीतू कुमारी ने कहा कि वे खुद उक्त आंगनबाड़ी केंद्र की जांच कर कार्रवाई करेंगी. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीसी मुर्मू ने कहा कि 5-9 वर्ष के बच्चों के लिए कौशल माह मनाया जा रहा है. मच्छरदानी का वितरण कर दिया गया है.
बैठक में प्रमुख बासंती मुर्मू ने कहा कि बीटीएम बीज की जानकारी पंचायत के जन प्रतिनिधियों को नहीं दी जाती है. दिव्यांगों को आइडी देने की बात कही गयी. पेयजल तथा स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी से चापाकलों की मरम्मत करवाने की बात कही गयी. नियमित रूप से राशन वितरण की बात कही गयी.
बैठक में बीडीओ मृत्युंजय कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी नारायण सोरेन, बीसीओ सिद्धेश्वर पासवान, भरत सिंह मानकी, जिप सदस्य सातरी तापे, पंसस राणु मदिना उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement