पोटका.
हाता-जादूगोड़ा मुख्य सड़क पर भूषण कंपनी की दीवार के पास टेंपो और बाइक में भिड़ंत हो गयी. इसके बाद मालवाहक टेंपो अनियंत्रित होकर यात्री टेंपो को धक्का मारते हुए पलट गया. इससे टेंपो चालक की मौत हो गयी, जबकि 11 लोग घायल हो गये. घटना सोमवार सुबह 11 बजे की है. मृतक की पहचान पोटका के जुड़ी निवासी सुधीर गोप (70) के रूप में की गयी है. पुलिस की मदद से सभी घायलों का जमशेदपुर एमजीएम भेजा गया. इसमें एक की स्थिति और गंभीर है.
जानकारी के अनुसार टेंपो हाता से जादूगोड़ा जा रहा थी. चालक साधु गोप की तबीयत बिगड़ने से टेंपो अनियंत्रित हो गयी. इससे उसने एक बाइक सवार को ठोकर मार दी. इससे बाइक पर सवार तीन लोग गिर गये. इसमें दो लोगों को गंभीर चोट लगी है, जबकि अनियंत्रित टेंपो एक पैसेंजर टेंपो को ठोकर मारते हुए सड़क के दाहिने ओर पेड़ से टकराकर तीन टुकड़ों में बंट गयी. इस घटना में चालक साधु गोप, राजबाला लियांगी, नामी तियु, नानीकेन लियांगी, बिरोनबाटा लामाय, पूनम मिंज, मंगल सिंह सरदार, रीना सरदार, जोबुआ लियांगी, सुनाली लियांगी एवं तामान लियांगी घायल हो गये. सूचना पाकर पोटका पुलिस और झामुमो नेता किशन गुप्ता मौके पर पहुंचे. घायलों को पोटका सीएचसी पहुंचाया. घायलों को एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. यहां सुधीर गोप की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है