26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : माड़ोतोलिया में 125 ग्रामीणों की जांच हुई, 11 मलेरिया पॉजिटिव

माड़ोतोलिया में 125 ग्रामीणों की जांच हुई, 11 मलेरिया पॉजिटिव

डुमरिया . डुमरिया प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की ओर से मलेरिया से निजात के लिए चयनित गांवों व विद्यालयों में जांच शिविर लगाया जा रहा है. बुधवार को सीएचसी के चिकित्सक डॉ सुमित साहा के नेतृत्व में सुदूर क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय माड़ोतोलिया में शिविर लगाया गया. यहां स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच और ग्रामीणों की मलेरिया जांच की गयी. ज्ञात हो कि माड़ोतोलिया गांव मलेरिया जोन है. यहां अक्सर मलेरिया के मरीज मिलते हैं. बुधवार को कुल 125 लोगों की मलेरिया जांच हुई. इनमें 11 लोग मलेरिया पॉजिटिव पाये गये. जांच टीम ने सभी को मलेरिया की दवा दी. मौके पर कुकराम माहली, मृगेंद्र नाथ गिरि, मनोहर महतो, निर्मल महतो मौजूद थे.

बरसोल में झोपड़ी पर तिरपाल टांग रहने को विवश हैं दर्जनों परिवार

बहरागोड़ा प्रखंड की पारुलिया पंचायत स्थित छोटा तादुआ गांव में कई परिवार जर्जर आवास में रहने को विवश हैं. लोग अपने घरों पर तिरपाल डालकर रह रहे हैं. इन्हें बरसात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उक्त परिवार वर्षों से अबुआ ल पीएम आवास की मांग कर रहे हैं. अधिकतर परिवार के लोग मजदूरी कर जीवन-यापन करते हैं.

अधिकारियों से गुहार लगाकर थक चुके हैं लोग:

ग्रामीण अंबिका देहुरी, ममता देहुरी, पुष्पा देहुरी, सुजाता देहुरी, कविता देहुरी, विद्युत देहुरी आदि ने बताया कि कई बार अधिकारियों से मिलकर आवास योजना के लिए गुहार लगा चुके हैं. आज भी तिरपाल डालकर रहने को विवश हैं. ये गरीब परिवार पिछले 10 साल से झोपड़ी में रहते हैं.

अधिकारियों की भूल की सजा भुगत रहे ग्रामीण :

ग्राम प्रधान बंकिम चंद्र डे ने कहा कि अधिकारियों की भूल के कारण सभी परिवार सामान्य वर्ग से सूचीबद्ध हैं. वास्तविक आकलन किया जाये, तो इनका सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक स्थिति अति दयनीय है. वर्षों से आवास लाभार्थी सूची में नाम होने के बावजूद भी इन्हें आधिकारिक रूप से आवास की मंजूरी नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel