जमशेदपुर से पांच युवक घूमने गये थे घाटशिला
Advertisement
फूलपाल में कार सवार पांच युवकों पर हमला
जमशेदपुर से पांच युवक घूमने गये थे घाटशिला वापसी में एनएच पर गाड़ी रोकते ही हमला घाटशिला : जमशेदपुर से घाटशिला घूमने गये पांच युवकों पर फूलपाल के पास एनएच 33 पर अज्ञात अपराधियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. शनिवार की रात करीब 10 बजे हुए इस वारदात में बिरसानगर के रहने वाले तीन […]
वापसी में एनएच पर गाड़ी रोकते ही हमला
घाटशिला : जमशेदपुर से घाटशिला घूमने गये पांच युवकों पर फूलपाल के पास एनएच 33 पर अज्ञात अपराधियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. शनिवार की रात करीब 10 बजे हुए इस वारदात में बिरसानगर के रहने वाले तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि एक अन्य युवक का घटना के बाद से पता नहीं चल रहा है. घायलों का इलाज घाटशिला के अनुमंडल अस्पताल में कराया जा रहा है. दूसरी ओर, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है, साथ ही लापता युवक की तलाश जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, बिरसानगर रोड नंबर छह में रहने वाले मनोज कुमार साहू (40), इकबाल सिंह (35), सतवीर सिंह (30), प्रदीप कुमार (50) और सागर (30) शनिवार को दिन में कार से घूमने के लिए घाटशिला गये थे. इकबाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वे सभी घाटशिला घूमने गये थे. जमशेदपुर वापसी के दौरान फूलपाल में लघुशंका के लिए उन्होंने गाड़ी रोकी.
थोड़ी देर में पास के जंगल से निकले अज्ञात लोगों ने उन पर लाठी-डंडा से प्रहार कर दिया. इससे मनोज कुमार साहू के सिर में गहरी चोट लगी. इकबाल सिंह के दाहिने तरफ की कान और सिर पर भी चोट लगी है. जबकि उनका दोस्त सागर घटना के बाद से गायब है. उसे भी चोट लगी है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू ने किया.
इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने पहले अस्पताल जाकर घटना की जानकारी ली उसके बाद इकबाल सिंह को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर टूटी लकड़ियां हैं. इससे प्रतीत हो रहा है कि युवकों पर हमला हुआ है, फिलहाल हम जांच कर रहे हैं. अभी पूरा मामला स्पष्ट नहीं हाे पा रहा है. हालांकि थाना प्रभारी के बार-बार कहने के बावजूद भी पीड़ित युवकों ने कोई भी लिखित बयान देने से इनकार कर दिया और सभी इलाज कराने के बाद जमशेदपुर लौट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement