चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के कुचियाशोली प्राथमिक विद्यालय में दो कमरे हैं. उक्त दोनों कमरों में कार्यालय व कक्षाएं संचालित हैं. उक्त कमरे में मिड डे मील का चावल रखा जाता है. प्रधानाध्यापक का कार्यालय तक नहीं है. विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई होती है. कुल 50 बच्चे दो कमरों में एक साथ बैठ कर पढ़ाई करते हैं.
विद्यालय में दो शिक्षक एचएम विधान चंद्र महतो और शिक्षिका मौसमी मेत्या पदस्थापित हैं. मौसमी मेत्या चार महीनों की छुट्टी पर हैं. उनके बदले मालकुंडी 2 प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सरोज कुमार मंडल कुचियाशोली प्रावि में बच्चों को पढ़ा रहे हैं. एचएम ने बताया कि विद्यालय में चापाकल है. उक्त चापाकल का पानी पीने लायक नहीं है. बगल के एक प्राइवेट कुआं से बच्चों के लिए पीने का पानी लाया जाता है.