दो दिव्यांग बेटियों को लेकर विधवा मां ने लगायी सीओ से गुहार
Advertisement
दो दिव्यांग बेटियों को लेकर कहां जाऊंगी, पहले बंदोबस्त करें
दो दिव्यांग बेटियों को लेकर विधवा मां ने लगायी सीओ से गुहार पुराने बालिका विद्यालय की जमीन पर दो दिव्यांग समेत तीन बेटियों के साथ रहती है विधवा रेणु दास पंकज दास की मुख्यमंत्री जन संवाद में शिकायत के बाद जमीन खाली करने का फरमान बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के पाटपुर में पुराना बालिका विद्यालय की […]
पुराने बालिका विद्यालय की जमीन पर दो दिव्यांग समेत तीन बेटियों के साथ रहती है विधवा रेणु दास
पंकज दास की मुख्यमंत्री जन संवाद में शिकायत के बाद जमीन खाली करने का फरमान
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के पाटपुर में पुराना बालिका विद्यालय की जमीन पर कई लोगों के अतिक्रमण करने की शिकायत पंकज दास ने की है. इसके आलोक में सीओ अभय कुमार झा ने जमीन अतिक्रमण मुक्त करने के लिए 24 घंटे का समय दिया है. स्कूल की जमीन पर विधवा रेणु दास अपनी दो दिव्यांग बेटियों समेत तीन बेटियों के साथ 35 वर्षों से रह रही है. वह भूमिहीन है. शुक्रवार को रेणु दास अपने दो दिव्यांग बेटियों के साथ टेंपो से सीओ कार्यालय पहुंची. उन्हें ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगायी.
रेणु दास ने कहा कि वह भूमिहीन है. विगत 35-40 वर्षों से स्कूल की जमीन पर झोपड़ी बना कर रह रही है. उसकी दो बेटियां दिव्यांग हैं. दोनों बेटियां बिस्तर पर पड़ी रहती हैं. इन्हें लेकर वह कहां जायेंगी. एक बेटी शिशु मंदिर में पढ़ाती है. उसकी कमाई से किसी तरह परिवार चलता है. उसे किसी दूसरी जगह पर जमीन की बंदोबस्ती की जाये. वह उक्त जमीन खाली कर देगी. सीओ श्री झा ने कहा कि रेणु दास और अानंद बेरा (एक अन्य भूमिहीन) की झोपड़ी को हटाया नहीं जायेगा.
किसी दूसरी जगह पर सरकारी जमीन दोनों के लिए बंदोबस्त की जायेगी. सीओ ने कहा कि स्कूल की जमीन पर लगायी गयीं दुकानों को हटाया जायेगा. मौके पर भाजपा नेता गौरव पुष्टि, झामुमो नेता असीत मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे. इधर, विधायक कुणाल षाड़ंगी ने इस मसले पर उपायुक्त से बात की. विधायक ने कहा कि रेणु दास व अनंद बेरा को किसी दूसरे जगह पर भूमि की बंदोबस्ती की जाये. दोनों परिवार भूमिहीन हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement