30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुरूडीह डैम से हटी चाय पकौड़ी की पांच दुकानें

एइ की सौंपी गयी जिम्मेदारी पीछे हटें दुकानदार मुद्रा लोन के तहत डीसी ने दुकानदारों को बसाया था घाटशिला : बुधवार को लघु वितरण प्रमंडल संख्या दस के सहायक अभियंता उदय प्रताप सिंह के आदेशों का पालन नहीं करने वाले घाटशिला बुरूडीह डैम के दुकानों पर बुधवार को कार्रवाई की गयी. इस दौरान डैम के […]

एइ की सौंपी गयी जिम्मेदारी पीछे हटें दुकानदार

मुद्रा लोन के तहत डीसी ने दुकानदारों को बसाया था
घाटशिला : बुधवार को लघु वितरण प्रमंडल संख्या दस के सहायक अभियंता उदय प्रताप सिंह के आदेशों का पालन नहीं करने वाले घाटशिला बुरूडीह डैम के दुकानों पर बुधवार को कार्रवाई की गयी. इस दौरान डैम के ऊपर चल रही पांच दुकानों को हटा दिया गया. विदित हो कि दुकानदारों को लघु वितरण प्रमंडल संख्या दस के सहायक अभियंता ने डैम का पानी सिपेज रोकने, हाइमास्ट लाइट समेत अन्य लाइटों की देखरेख करने, किभी भी घटना की सूचना देने, शराब और पॉलीथिन का इस्तेमाल डैम पर नहीं करने और बेरियर लगाने का आदेश दिया था. इस आदेश को नहीं मानने पर चाय-पकौड़ी की पांच दुकानें हटा ली गयीं.
किसी भी हाल में दुकानदारों को हटने नहीं दिया जायेगा : मामले में जिला परिषद, देवयानी मुर्मू, मुखिया प्रतिनिधि मोसो सोरेन व पंसस मोची राम भूमिज ने संयुक्त रूप से दुकानदारों से बात की. दुकानदारों को आश्वस्त किया कि किसी भी हाल में उन्हें हटने नहीं दिया जायेगा. मामलों को सांसद, विधायक और एसडीओ के समक्ष रखा जायेगा. दुकानदारों ने बताया कि 21 नवंबर को लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता उदय सिंह डैम आये थे. उन्होंने कहा कि डैम सिपेज को रोकेन की जिम्मेदारी दुकानदारों की है. बुरूडीह डैम के आसपास लग रहे हाइमास्क लाइट तथा अन्य लाइटों को देखरेख करने की जिम्मेदारी दुकानदारों की है.
बुरूडीह डैम के पास बैरियर लगाने की जिम्मेदारी दुकानदारों की है. पिकनिक स्पॉट के आसपास पॉलीथिन तथा शराब के बोतल देखे जाने पर दुकानदारों पर सीधी कार्रवाई होगी. बुरूडीह डैम पर किसी भी तरह की घटना हुई तो सूचना देना दुकानदारों का काम है. इतने मामले को सुनते ही बुधवार को पांचों दुकानदारों ने अपनी दुकानें समेट लीं. दुकानदारों ने कहा कि मजदूरी कर जीविकोपार्जन कर लें. इतनी समस्याएं नहीं झेलेंगे.
इन दुकानदारों को हटाया गया
जानकारी हो कि डैम के ऊपर उपायुक्त अमित कुमार ने दुकानदारों को बसाने का काम किया, तो लघु सिंचाई विभाग ने उन्हें हटा दिया. डैम के पास हीरागंज के पांच दुकानदारों को मुद्रा ऋण देकर रोजगार का अवसर प्रदान किया गया था. लघु सिंचाई विभाग के आदेश के बाद कुनू नायक, बाबूलाल सिंह, धनवान नायक, रंजीत भुइयां एवं कार्तिक भुइयां ने बोरिया बिस्तर समेट लिया. सभी दुकानदार हीरागंज में सामग्रियों को लेकर चले गये. डैम के ऊपर लगने वाली सभी दुकानें बंद हो गयी हैं.
सभी आरोप बेबुनियाद, 23 को आयेंगे : एइ
लघु वितरण प्रमंडल संख्या दस के सहायक अभियंता उदय सिंह ने दूरभाष पर बताया कि जितने आरोप हैं. सभी बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि मोबाइल पर सभी बातों को बताना मुश्किल है. डैम का बहुत कुछ मामला है. वे 23 नवंबर को आयेंगे, तो सभी मामले की जानकारी देंगे. कहा कि गरीबों की रोजी रोटी छीन जाये. इसके पक्ष में नहीं हैं. लेकिन उनके पास कई सबूत हैं. उन्होंने बताया कि कालचिती के मुखिया प्रतिनिधि मोसो सोरेन से इस मामले में बात कर दुकानदारों को नहीं हटने का सुझाव भी दिया. वैसे दुकानदारों के लिए भवन बनाने की बात चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें