ग्रामीणों ने कहा, बारूद से नदी का पानी हो रही प्रदूषित
Advertisement
सुवर्णरेखा में विस्फोट से मछली मारने का विरोध
ग्रामीणों ने कहा, बारूद से नदी का पानी हो रही प्रदूषित नदी तटवर्ती गांवों के ग्रामीणों की 12 नवंबर को बैठक गालूडीह : सुवर्णरेखा नदी में बम और जिलेटिन स्टिक से विस्फोट कर मछली मारने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. इसे लेकर गुरुवार को धाधकीडीह गांव में महुलिया पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह की […]
नदी तटवर्ती गांवों के ग्रामीणों की 12 नवंबर को बैठक
गालूडीह : सुवर्णरेखा नदी में बम और जिलेटिन स्टिक से विस्फोट कर मछली मारने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. इसे लेकर गुरुवार को धाधकीडीह गांव में महुलिया पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में बनकांटी के मुखिया ठाकुर प्रसाद मार्डी, टोला प्रधान सिंगराय मुर्मू, लक्ष्मी कांत मुर्मू समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे. कहा गया कि नदी किनारे के मछुआरे और कुछ लोग नदी में मछली मारने के लिए बम और बारूद का उपयोग करते हैं.
इससे नदी का पानी प्रदूषित हो रहा है. मछलियां मर कर नदी में सड़ जाती हैं. इस पर रोक लगाने की मांग की. बैठक में तय हुआ कि 12 नवंबर की सुबह धाधकीडीह गांव में इस मसले पर नदी तटवर्ती धाधकीडीह, गालूडीह, बोधपुर, दिगड़ी, रूआम, गाजूडीह, चापड़ी, जगन्नथपुर, धोरासाई, कालीमाटी आदि गांवों के ग्रामीणों की बैठक होगी. बैठक में मछुआरे, ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. सभी के सहमति पर नदी को प्रदूषण से बचाने का ठोस निर्णय लिया जायेगा. निर्णय का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement