11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रसव, टीकाकरण का डाटा नहीं दे सके प्रभारी

घाटशिला अनुमंडल के सीएचसी, पीएचसी व उपस्वास्थ्य केंद्र का केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षण अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से ली जानकारी, विभागों की तस्वीरें ली अस्पताल में गायनिक डॉक्टर को बैठा कर वेतन देना पड़ रहा सरकार को घाटशिला/बहरागोड़ा : दिल्ली से आयी केंद्रीय कॉमन रिव्यू टीम ने सोमवार को घाटशिला अनुमंडल के सीएचसी, […]

घाटशिला अनुमंडल के सीएचसी, पीएचसी व उपस्वास्थ्य केंद्र का केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षण

अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से ली जानकारी, विभागों की तस्वीरें ली

अस्पताल में गायनिक डॉक्टर को बैठा कर वेतन देना पड़ रहा सरकार को

घाटशिला/बहरागोड़ा : दिल्ली से आयी केंद्रीय कॉमन रिव्यू टीम ने सोमवार को घाटशिला अनुमंडल के सीएचसी, पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. 10 सदस्यीय टीम ने अस्पताल के टीवी, प्रसूति गृह समेत अन्य विभागों को देखा. प्रसव, टीकाकरण सहित अन्य योजनाओं का डाटा मांगा. प्रभारी साइन युक्त डाटा नहीं दिखा सकें. कई ऐसे उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव की सुविधा है, लेकिन उसका डाटा नहीं दिखा सकी. प्रसव केंद्र में नियुक्त एएनएम से कई सवाल किये, जिसका जवाब नहीं दे सकी. इससे टीम के सदस्य नाखुश दिखे. किसी भी योजना का सही जानकारी नहीं दे सकी. दवा से लेकर ओपीडी में प्रत्येक दिन आने वाले मरीजों की संख्या व दवा वितरण की विस्तृत जानकारी ली. यक्ष्मा विभाग, मलेरिया विभाग के इंस्पेक्टर व कर्मचारी से जानकारी ली.

सहियाओं के साथ बैठक कर दिये निर्देश

ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधा व सरकारी योजनाओं के बारे में सहिया दीदी के साथ बैठक कर जानकारी ली. कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. टीम के सदस्यों ने कहा अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी है. टीम का नेतृत्व केंद्रीय उप निदेशक संजय कुमार कर रहे थे. उप निदेशक ने कहा कि जागरूकता की कमी के कारण आज सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं पर अंगुलियां उठती हैं. व्यवस्था के बावजूद लोग उसका लाभ नहीं ले पाते हैं. अस्पताल में गाइनो को बैठा कर राज्य सरकार को वेतन देना पड़ रहा है.

जागरुकता की कमी से सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था पर उठ रहीं अंगुलियां : उप निदेशक

टीम ने पूछा : कैसे रुकेगी शिशुओं की मौत

टीम ने कहा कि झारखंड में नवजात के जन्म लेते ही मौत हो जाती है. इसे कैसे रोका जाय. ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था होने से रोक लगेगी. काड़ाडुबा तारामणी स्मारक उच्च विद्यालय की छात्राओं ने कहा कि हाई स्कूल में बिटामिन की गोली नहीं दी जाती है. टीम ने छात्राओं से पूछा कि क्या बनना चाहते हैं. सभी छात्राओं ने कहा कि शिक्षिका. टीम ने डॉ टुडू को सुझाव दिया कि नवजात शिशुओं के जन्म लेते हैं तो उनकी माताओं को समुचित भोजन की व्यवस्था की जाय. टीम ने माना कि संसाधन की कमी के बावजूद भी इलाज हो रहा है.

बहरागोड़ा सीएचसी और रामचंद्रपुर पीएचसी की सुविधाएं देखी

टीम का नेतृत्व सीएमओ डॉ सीएस अहमद ने किया. उन्होंने बहरागोड़ा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओपी चौधरी से जानकारी ली. टीम ने दवाई स्टोर, शीत श्रृंखला, कुष्ठ उन्मूलन, खून जांच घर, कुपोषण उपचार केंद्र, ओपीडी, ओटी, शिशु कक्ष और एकाउंट से संबंधित कर्मचारियों से जानकारी ली. डॉ अहमद ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय मिशन के तहत सीएचसी, पीएचसी और उप स्वास्थ्य केंद्र का टीम रिव्यू करने आयी है. यह सामान्य जांच है. टीम का उद्देश्य है कि कैसे बेहतर सेवा मिलेगी. इसी के प्रयास में टीम आयी है. जो भी कमियां होगी. उसे दूर करने का सुझाव दिया जायेगा. टीम में शामिल दमन आहुजा ने सहियाओं के साथ बैठक की. दमन आहुजा ने बताया कि सहिया समाज और व्यवस्था की कड़ी साबित हो रही हैं. इसके बाद टीम ने रामचंद्रपुर सीएचसी का जायजा लिया.

बहरागोड़ा टीम से ट्रॉमा सेंटर चालू कराने की मांग

प्रमुख शास्त्री हेंब्रम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने टीम के साथ बैठक की. स्वास्थ्य संबंधी विसंगतियों की जानकारी दी. श्री हेंब्रम ने कहा कि बहरागोड़ा सड़क दुर्घटना जोन है. फिर भी ट्रॉमा सेंटर सुचारू रूप से चालू नहीं हुआ है. सड़क दुर्घटना के बाद मरीजों को एमजीएम रेफर कर दिया जाता है. टीम आने से जिस तरह सीएचसी में रौनक है. उसी तरह हमेशा रहना चाहिए और यहां चिकित्सक भी उपस्थित रहें. ओटी सुचारू रूप से चले. सीएमओ डॉ एस अहमद ने बताया कि विसंगतियों को धीरे-धीरे दूर किया जायेगा. जहां तक ट्रॉमा सेंटर की बात है. स्वास्थ्य सचिव को इस संबंध में अवगत कराऊंगा.

अमाइनगर उपस्वास्थ्य केंद्र की स्थिति देख भड़की टीम

घाटशिला प्रखंड के सुवर्णरेखा नदी के पार स्थित अमाइनगर उपस्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था देख टीम भड़क गयी. टीम ने केंद्र के चारों तरफ झाड़ियां व केंद्र की स्थिति देख कड़ी फटकार लगायी. यहां से रिपोर्ट बनाकर टीम जमशेदपुर के लिए रवाना हो गयी.

टीम ने कहा

स्वास्थ्य विभाग की आंख, कान, नाक और हाथ-पांव हैं एमपीडब्ल्यू

जनता और विभाग के बीच बढ़ रही दूरी समाप्त करने की हो रही पहल

राज्य सरकार केंद्र से परामर्श ले और ज्यादा सुविधाएं देने की दिशा में पहल करे

यक्ष्मा विभाग के अजय ने यक्ष्मा मरीज के इलाज के संबंध में जानकारी दी

टीम ने अस्पताल का स्टॉक रजिस्टर की जांच की

अस्पताल में पहली बार ड्रेस कोड में दिखे कर्मचारी

स्वास्थ्य कर्मचारी अस्पताल में ड्रेस कोड में दिखे

निरीक्षण को लेकर अस्पताल परिसर साफ-सुथरा था

काड़ाडुबा के बांधडीह स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के बाद काड़ाडुबा पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक की

टीम ने ग्रामीणों से पूछा कम उम्र में लड़की की शादी पर रोक कैसे लगेगी

ग्रामीण और चिकित्सक हिमांशु पाल ने कहा कि जागरूकता और शिक्षा से

35 हजार आबादी को एएनएम देती है सेवा

टीम ने एएनएम सुबोधनी बेरा से पूछा क्या स्थिति है यहां की

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel