चाकुलिया: धालभूमगढ़, चाकुलिया और बहरागोड़ा में पिछले 15 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है. विद्युत आपूर्ति ठप होने से तीनों प्रखंडों के उपभोक्ताओं को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. विद्युत आपूर्ति ठप होने के तीनों प्रखंडों में मंगलवार को पेयजल आपूर्ति ठप रही. पेयजल आपूर्ति ठप होने से भी उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. विदित हो कि धालभूमगढ़ अवर संचारण प्रमंडल से रेलवे का संयोजन जोड़ा रहा है. पूर्व में यह कार्य डीवीसी का था.
मगर अवर संचारण प्रमंडल से रेलवे को विद्युत संयोजन जोड़ने का काम पूरा नहीं होने के कारण मंगलवार की रात 10 .10 मिनट तक विद्युत आपूर्ति बाधित थी. इस मसले पर झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक से दूरभाष पर जानकारी ली गयी तो उन्होंने कहा कि तीन जोड़ने का काम पूरा कर लिया गया है. चौथे तार को जोड़ा जा रहा है. विभागीय पदाधिकारी की उपस्थिति में तार जोड़ने का काम जारी है. जीएम ने कहा कि जल्द ही आपूर्ति शुरू हो जायेगी. समाचार लिखे जाने तक तीनों प्रखंडों में विद्युत आपूर्ति बाधित थी.