गम्हरिया : आरआइटी थाना क्षेत्र के सीतारामपुर डैम में डूबने से 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित चित्रगुप्त नगर निवासी प्रताप कुमार का पुत्र आलोक कुमार के रूप में की गयी. घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की है.
जानकारी के अनुसार आलोक अपने दोस्तों के साथ छठ घाट बनाने सीतारामपुर डैम गया था, जहां घाट बनाने के क्रम में उसका पांव फिसल गया. इसकी वजह से वह पानी की गहरायी में चल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.परिजनों ने बताया कि वर्ष 2015 के मैट्रिक परीक्षा में वह सरायकेला-खरसावां जिला टॅापर था. फिलहाल वह करीम सीटी कॅालेज में दूसरे वर्ष का छात्र था. साथ ही कॅालेज की ओर से जुस्को में ट्रेनिंग कर रहा था.