सुबह से रात तक लगा रहता है तीन राज्यों के मनचलों का जमावड़ा
Advertisement
स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र से 30 मीटर दूरी पर चल रहा देह व्यापार
सुबह से रात तक लगा रहता है तीन राज्यों के मनचलों का जमावड़ा मुख्यमंत्री से शिकायत कर इसे बंद कराने की मांग की गयी है बीते साल तत्कालीन थाना प्रभारी ने की थी छापेमारी बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की पाटपुर पंचायत में एनएच 33 किनारे और आइबी डाक बंगला से सटे रेड लाइट क्षेत्र में अनैतिक […]
मुख्यमंत्री से शिकायत कर इसे बंद कराने की मांग की गयी है
बीते साल तत्कालीन थाना प्रभारी ने की थी छापेमारी
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की पाटपुर पंचायत में एनएच 33 किनारे और आइबी डाक बंगला से सटे रेड लाइट क्षेत्र में अनैतिक देह व्यापार का धंधा होता है. यहां तीन राज्यों के मनचलों का जमघट लगता है. रेट लाइट क्षेत्र से 30 मीटर दूर नव प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र है. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करते हुए इसे बंद करवाने की मांग की गयी है.
विदित हो कि रेड लाइट एरिया में वर्षों से देह व्यापार का धंधा होता है. इसके कारण बहरागोड़ा एड्स का प्रवेश द्वार बना. कई लोगों की मौत हुई. यहां सुबह से शाम तक पश्चिम बंगाल, ओड़िशा व झारखंड के मनचलों का अड्डा लगा रहता है.
ट्रक चालकों का जमावड़ा लगता है. इससे स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में परेशानी होती है. भय से कोई इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाता है. पिछले साल तत्कालीन थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने छापामारी कर कई पुरुष व बंगाल की युवतियों को गिरफ्तार किया था. भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया था.
संचालिका समेत कई पर मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद से अड्डा बंद हो गया था. कुछ माह से यह इलाका फिर से गुलजार हो गया है. पबंगाल की कई युवतियों को यहां रखा गया है. इस मसले पर क्षेत्र की जिला परिषद की सदस्य ऐलिश मांडी ने दूरभाष कहा कि यह गंभीर विषय है. 30 अक्तूबर को जिला में होने वाली बैठक में इस विषय को रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement