रात को घर आये और सुबह मित्र से मिलने जा रहे थे
Advertisement
बीएसएफ जवान का शव रोड पर, बाइक समेत ममेरे भाई का शव गड्ढे में पड़ा मिला
रात को घर आये और सुबह मित्र से मिलने जा रहे थे विधायक ने जवान के पार्थिव शरीर को ओढ़ाया तिरंगा चाकुलिया : चाकुलिया-बेंद मुख्य सड़क पर कांकड़ीशोल के पास मंगलवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में बीएसएफ जवान दुलाल सोरेन और उसके ममेरे भाई दुलाल मुर्मू की मौत की खबर पाकर विधायक कुणाल षाड़ंगी थाना […]
विधायक ने जवान के पार्थिव शरीर को ओढ़ाया तिरंगा
चाकुलिया : चाकुलिया-बेंद मुख्य सड़क पर कांकड़ीशोल के पास मंगलवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में बीएसएफ जवान दुलाल सोरेन और उसके ममेरे भाई दुलाल मुर्मू की मौत की खबर पाकर विधायक कुणाल षाड़ंगी थाना पहुंचे. थाने में उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और वाहनों पर रखे गये दोनों शवों पर कफन डाला. इसके बाद उन्होंने जवान के पार्थिव शरीर पर तिरंगा झंडा ओढ़ाकर उनका सम्मान किया. विधायक ने हादसे को मर्माहत करने वाली घटना बताया. इस अवसर पर जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू, शुभेंदु महतो, गोपन परिहारी, राजेश नामता, मो इंजमाम आदि उपस्थित थे.
दीघी में पसरा मातम : सड़क दुर्घटना में बीएसएफ जवान दुलाल सोरेन की मौत की खबर से उनके घर सहित पूरे दीघी गांव में मातम छा गया. मृत जवान की पत्नी सविता सोरेन तथा दोनों बेटों हराधन और बैजून सोरेन का रो-रोकर बुरा हाल था.
गांव के लोग घर में जमा हो गये थे. महिलाएं सरिता को सांत्वना दे रही थीं. लोग कह रहे थे कि जवान छुट्टी पर आने के बाद ठीक से परिवार से मिल भी नहीं पाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement