रात करीब आठ बजे से अंधेरे में लोग
Advertisement
मेढ़िया में हाई टेंशन तार गिरा घाटशिला में हुआ ब्लैकआउट
रात करीब आठ बजे से अंधेरे में लोग रात करीब 10:40 तक बिजली मिस्त्री तार जोड़ रहे थे घाटशिला : मुसाबनी के मेढ़िया में सोमवार रात करीब आठ बजे हाई टेंशन (11 हजार वोल्ट) तार गिरने से घाटशिला में ब्लैक आउट हो गया. विद्युत विभाग को जानकारी मिलने के बाद पेट्रोलिंग करते हुए विद्युत कर्मी […]
रात करीब 10:40 तक बिजली मिस्त्री तार जोड़ रहे थे
घाटशिला : मुसाबनी के मेढ़िया में सोमवार रात करीब आठ बजे हाई टेंशन (11 हजार वोल्ट) तार गिरने से घाटशिला में ब्लैक आउट हो गया. विद्युत विभाग को जानकारी मिलने के बाद पेट्रोलिंग करते हुए विद्युत कर्मी मेढ़िया पहुंचे. विद्युत कर्मियों ने बताया कि लगभग एक स्पेन का तार गिर गया है. इसके कारण डेढ़ घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है. विद्युत आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ता परेशान हैं. उपभोक्ताओं का आरोप है कि बार-बार मुसाबनी में ही तार टूट कर गिरता है. लंबे समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है.
रात 10 बजकर 40 मिनट तक विद्युत आपूर्ति सुचारू हुई नहीं थी. मेढ़िया में गिरे हाई टेंशन तार को जोड़ने का काम जारी था. विद्युत कार्यालय घाटशिला के कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक ने दूरभाष पर बताया कि मुसाबनी सब स्टेशन से खींचा गया हाई टेंशन तार एक स्कूल के पास गिर गया है. इसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है. तार जोड़ने के बाद दोबारा आपूर्ति सुचारू हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement