19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘गरीबों के हितैषी थे आंबेडकर’

घाटशिला : मऊभंडार आबंडेकर चौक पर सोमवार की सुबह एचसीएल/आइसीसी कंपनी के पदाधिकारियों समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 123 वीं जयंती मनायी. आइसीसी के जीएम नंदिश एचएन और जीएम कारखाना एचसी श्रीवास्तव समेत कई पदाधिकारियों ने आंबेडकर की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कांग्रेसी […]

घाटशिला : मऊभंडार आबंडेकर चौक पर सोमवार की सुबह एचसीएल/आइसीसी कंपनी के पदाधिकारियों समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 123 वीं जयंती मनायी.

आइसीसी के जीएम नंदिश एचएन और जीएम कारखाना एचसी श्रीवास्तव समेत कई पदाधिकारियों ने आंबेडकर की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कांग्रेसी नेताओं ने भी आंबेडकर की जयंती पर माल्यार्पण किया.

आंबेडकरवादी समिति के अध्यक्ष हीरालाल माझी ने कहा कि डॉ भीम राव आंबेडकर गरीबों के हितैषी थे, लेकिन सरकार दलितों के लिए कुछ नहीं कर रही है. इस मौके पर समिति के सचिव संजय रजक, उपाध्यक्ष गोपाल मुखी, निखिल रंजन माझी, चितरंजन सीट, वीरेन धाउड़िया, विकास, अरूप, प्रशांत, अनिल आदि उपस्थित थे.

डॉ आंबेडकर की जीवनी पर डाला प्रकाश

गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा प्रखंड के मुढ़ाकाटी पंचायत के मुढ़ाकाटी गांव के सामुदायिक भवन में सोमवार को डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. छात्र-छात्राओं द्वारा उनकी तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी. उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया. इस मौके पर सुशांत कालिंदी, नितेशा कालिंदी, राकेश कालिंदी, अमर कालिंदी समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें