30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौच के लिए छात्रावास से बाहर जाते हैं विद्यार्थी

बहरागोड़ा प्लस टू उवि के छात्रावास में शौचालय नहीं बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्लस टू उच्च विद्यालय में कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास में शौचालय नहीं है. इस कारण छात्र परेशान हैं. छात्र खुले में शौच के लिए छात्रावास से बाहर जाने को विवश हैं. जानकारी हो कि करीब आठ साल पूर्व इस छात्रावास में छह […]

बहरागोड़ा प्लस टू उवि के छात्रावास में शौचालय नहीं
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्लस टू उच्च विद्यालय में कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास में शौचालय नहीं है. इस कारण छात्र परेशान हैं. छात्र खुले में शौच के लिए छात्रावास से बाहर जाने को विवश हैं. जानकारी हो कि करीब आठ साल पूर्व इस छात्रावास में छह शौचालय का निर्माण हुआ था. रख-रखाव व सफाई के अभाव में सभी शौचालय जर्जर हो गये हैं. छात्रों ने कहा कि इस संबंध में कई बार विभाग और बीडीओ को जानकारी दी गयी. पर अब तक कोई पहल नहीं हुई है. इससे छात्रावास के छात्र काफी परेशान है.
सोलर लाइट भी खराब: इस छात्रावास में आठ साल से सोलर लाइट भी खराब है. न मरम्मत नहीं हुई और न ही नया लगा. बिजली नहीं रहने से छात्रावास के छात्रों को पढ़ाई करने में परेशानी होती है.
छात्रवास में बर्त्तन का भी कमी : छात्रावास में बर्त्तन की व्यवस्था नहीं है. कई छात्रों ने चंदा कर खाना पकाने के लिए कुछ जरूरी बर्त्तन खरीद कर काम चला रहे हैं. सभी छात्र अपने घर से भोजन की थाली और ग्लास लेकर आते हैं.
बेड नहीं, जमीन पर सोते हैं छात्र
इस छात्रावास में बेड का घोर अभाव है. छात्रावास में करीब 40 विद्यार्थी रहते हैं. इस छात्रावास में रहने वाले छात्र दूर-दराज गांव के हैं. छात्रों ने बताया कि विभाग ने काफी पहले बेड की व्यवस्था की थी. वह अब टूट चुकी है. जर्जर बेड उपयोग लायक नहीं है. नतीजतन छात्रों को जमीन में सोना पड़ता है.
क्या कहते हैं छात्र
छात्रावास के रामेश्वर मुर्मू, विकल टुडू, रामचंद्र मुर्मू, सुधीर सोेरन, वर्षा हांसदा, विजय मुर्मू, जगत राम सोरेन, दुर्गा सोरेन, सोमाय टुडू, ए सोरेन, विकास सोरेन आदि छात्रों ने बताया कि छात्रावास में काफी समस्याएं हैं. इनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. विभाग को समस्याओं से कई बार अवगत कराया गया. कोई पहल नहीं हुई. यहां शौचालय, बेड, कुर्सी, टेबुल, बर्त्तन, सोलर लाइट आदि की समस्या हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें