31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसाबनी : नीमडीह में पत्नी की पीट कर हत्या

मुसाबनी : मुसाबनी थाना क्षेत्र की कुलीइसूता पंचायत के नीमडीह टोला में पति ने अपनी पत्नी की पीट कर हत्या कर दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी अरुण कुमार दूबे, अनि निजामुद्दीन खान के नेतृत्व में पुलिस बुधवार शाम को घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने […]

मुसाबनी : मुसाबनी थाना क्षेत्र की कुलीइसूता पंचायत के नीमडीह टोला में पति ने अपनी पत्नी की पीट कर हत्या कर दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी अरुण कुमार दूबे, अनि निजामुद्दीन खान के नेतृत्व में पुलिस बुधवार शाम को घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पुलिस ने हत्या के आरोपी पति लुतू बास्के को गिरफ्तार कर थाना में पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार लुतू बास्के शराब के नशे में अपनी पत्नी लागो बास्के से अक्सर झगड़ा होता था. आरोपी लुतू बास्के ने बताया कि वह दो दिन पूर्व रात को डांस देखने काकदोहा गया था.

वह जब वापस लौटा, तो उसकी पत्नी ने उसका बिछावन नहीं लगाया था. इसी बात को लेकर वह गुस्से में सोयी अवस्था में पत्नी का खटिया उलट दिया, जिससे लांगो बास्के गिर गयी और उसे गंभीर चोट लगी. नशे में लुतू बास्के ने पत्नी की पिटाई भी की थी.

उसके बाद से उसकी तबीयत खराब थी. वह खटिया से उठ नहीं सकती थी. लुतू ने उसका स्थानीय चिकित्सक से इलाज भी कराया.

मंगलवार को हुई थी मौत

मृतक के छोटे पुत्र विनोद बास्के ने बताया कि वह भुल्लुघुटू होटल में काम करता है. मंगलवार दोपहर में जब वह घर आया तो मां की मौत हो चुकी थी. बड़ा बेटा प्रभात बास्के कोलाबाड़िया डांस देखने गया था.

मां की तबीयत खबार होने की सूचना मिलने पर मंगलवार शाम को वह घर लौटा, तो मां को मृत पाया. ग्राम प्रधान अनु बास्के के अनुसार घटना की जानकारी बुधवार सुबह हुई, तो उसने लांगो के मैके काकदोहा में खबर दी. लांगो के भाई छोटो मुमरू तथा अन्य परिजन नीमडीह पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी. छोटो मुमरू ने अपनी बहन की हत्या का आरोप अपने जीजा लुतू बास्के पर लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें