पोटका : पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड अंतर्गत तेंतला पंचायत में राज्य का पहला मिनी एटीएम खोला गया. विधायक मेनका सरदार ने इसका विधिवत उदघाटन किया. एजीएस कंपनी की ओर से खोले गये एमटीएम का संचालन अभिष्वा टेक्नोलॉजिज प्रा.लि. के द्वारा किया जायेगा.
मशीन में एमटीएम कार्ड स्वाईप कर रुपये निकाला जा सकता है. एक दिन में एक एटीएम कार्ड पर अधिकतम निकासी की राशि दो हजार रखी गयी है. मिनी एटीएम खुल जाने से मनरेगा और पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा. इस मौके पर बीडीओ पीसी दास, मुखिया दीपांतरी सरदार एवं पंचायत सचिव मनोज कुमार सिन्हा भी मौजूद थे.