घाटशिला : दो सदस्यीय नैक की टीम सोमवार को दोपहर 11 बजे घाटशिला कॉलेज पहुंची. टीम में महाराष्ट्र के प्रो वीएस सिंहदेव और कोलकाता की डॉ क्रिस्टिना कॉनटिहो शामिल हैं. टीम के कॉलेज पहुंचते ही कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार और प्रोफेसरों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.
Advertisement
10 घंटे तक नैक टीम रही कॉलेज में, विभागों का लिया जायजा
घाटशिला : दो सदस्यीय नैक की टीम सोमवार को दोपहर 11 बजे घाटशिला कॉलेज पहुंची. टीम में महाराष्ट्र के प्रो वीएस सिंहदेव और कोलकाता की डॉ क्रिस्टिना कॉनटिहो शामिल हैं. टीम के कॉलेज पहुंचते ही कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार और प्रोफेसरों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने ढोल-धमसे की थाप […]
कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने ढोल-धमसे की थाप पर बाहा नृत्य कर नैक टीम का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया.
दोपहर 11 बजे से रात नौ बजे तक नैक टीम रही कॉलेज में
नैक की टीम दोपहर 11 बजे से रात नौ बजे तक कॉलेज में रही और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया एवं कॉलेज के विभिन्न विभागों को देखा. टीम ने कॉलेज के पुस्तकालय, प्रयोगशाला, रसायन, भौतिक, वाणिज्य, हिंदी, इतिहास, अर्थशास्त्र, एंथ्रोपॉलॉजी और पीजी विभाग को देखा एवं जानकारियां ली. कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ नरेश कुमार ने नैक टीम को सभी विभाग में ले गये
और स्थिति से अवगत कराया.
देर रात तक चला सांस्कृतिक कार्यक्रम : नेक टीम के आगमन पर घाटशिला कॉलेज में देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चला. कॉलेज के छात्र-छात्राओं और एनएसएस के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया. राजेश्वरी चक्रवर्ती ने स्वागत भाषण दिया. जबकि कार्यक्रम का संचालन सिदो मार्डी ने किया.
नेक टीम मंगलवार तक रुकेगी
दो सदस्यीय नेक टीम मंगलवार तक घाटशिला में रुकेगी. मंगलवार को भी नेक टीम कॉलेज में निरीक्षण करेगी और जानकारियां लेगी. शाम को नेक टीम यहां से रवाना होगी.
दो दिवसीय दौरे पर घाटशिला कॉलेज पहुंची दो सदस्यीय नैक टीम, भव्य स्वागत, मंगलवार को भी टीम करेगी कॉलेज का निरीक्षण
नैक टीम में महाराष्ट्र के प्रो वीएस सिंहदेव और कोलकाता की डॉ क्रिस्टिना कॉनटिहो शामिल
टीम ने घाटशिला कॉलेज के पुस्तकालय, प्रयोगशाला, रसायन, भौतिक, वाणिज्य, हिंदी, इतिहास, अर्थशास्त्र, एंथ्रोपोलॉजी और पीजी विभागों का निरीक्षण कर स्थिति की जानकारी ली
पारंपरिक बाहा नृत्य कर विद्यार्थियों ने टीम के सदस्यों का किया स्वागत
नैक टीम ने कॉलेज के प्राचार्य, प्रोफेसर, अभिभावकों और छात्र-छात्राओं से अलग-अलग बैठक कर जानकारियां ली
कॉलेज के पूर्व छात्र रहे पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा से नैक टीम ने ली जानकारी
कॉलेज को और बेहतर करें : सूर्य सिंह बेसरा
नैक टीम ने अभिभावकों के साथ अलग से बैठक कर कॉलेज के विषय में जानकारियां ली. हालांकि कम अभिभावक आये थे. बैठक में इस कॉलेज के पूर्व छात्र रह चुके सह पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा भी उपस्थित थे. श्री बेसरा ने नेक टीम को बताया कि कॉलेज में करीब पंद्रह हजार विद्यार्थी हैं. इसमें अधिकांश आदिवासी हैं.
घाटशिला अनुमंडल का यह एक मात्र कॉलेज है. पचास किमी के दायरे से छात्र आते हैं. इस कॉलेज को और बेहतर किया जा सकता है. नैक टीम ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं से भी अलग से बैठक कर कॉलेज की जानकारियां ली. छात्र सिदो मार्डी ने नैक टीम से कहा यह कॉलेज मिसाल है. यहां कभी रैगिंग नहीं हुई है. कई छात्र संगठन है, लेकिन कभी किसी तरह का विवाद नहीं हुआ है.
नैक टीम ने प्राचार्य और प्रोफेसरों से ली जानकारी
नैक टीम ने प्राचार्य डॉ विनोद कुमार समेत कॉलेज के सभी प्रोफेसरों के साथ बैठक कर स्थिति की जानकारी ली. मौके पर डॉ नरेश कुमार, डॉ एके गुप्ता, डॉ एमएन सिंह, डॉ सी राम, डॉ आर कुमार, डॉ एसपी सिंह, प्रो एमडीपी सिंह, प्रो राजीव कुमार, प्रो मुस्ताक अहमद, मंजूसा सिंह, कंचन सिंह,सपना आश, माही मार्डी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement