बहरागोड़ा. विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जुटे आदिवासी
Advertisement
अपने हक व अधिकार के लिए संगठित हों आदिवासी : प्रो मुर्मू
बहरागोड़ा. विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जुटे आदिवासी बहरागोड़ा : विश्व आदिवासी दिवस पर बहरागोड़ा के नेताजी शिशु उद्यान में सरना समिति के तत्वावधान में अध्यक्ष कृष्णा मुंडा की अध्यक्षता में समारोह हुआ. मुख्य अतिथि प्रो श्याम मुर्मू ने कहा कि आज भी आदिवासी समाज कई मायनों में पिछड़ा हुआ है. अपने हक […]
बहरागोड़ा : विश्व आदिवासी दिवस पर बहरागोड़ा के नेताजी शिशु उद्यान में सरना समिति के तत्वावधान में अध्यक्ष कृष्णा मुंडा की अध्यक्षता में समारोह हुआ. मुख्य अतिथि प्रो श्याम मुर्मू ने कहा कि आज भी आदिवासी समाज कई मायनों में पिछड़ा हुआ है. अपने हक और अधिकार के लिए आदिवासी समाज के लोग संगठित हों.
आदिवासी स्वभाव से भोले-भाले होते हैं. आदिवासी प्रकृति के पुजारी हैं. कर्म में विश्वास करते हैं. आदिवासी समाज के लोग अपने बच्चों को शिक्षित बनायें और आगे बढ़ें. शिक्षा जरूरी है. स्वागत भाषण में कृष्णा मुंडा ने कहा
कि आदिवासियों को आज एकजुट
होने की जरूरत हैं. आदिवासी ही असली मूलवासी हैं. अपनी संस्कृति को बचाये रखें.
समारोह को मंगल प्रसाद हांसदा, गुरु चरण मांडी, सचिव शिल्हु मांडी, सीता राम टुडू, टेंपा टुडू, रामचंद्र मुर्मू, बुधराम मुंडा आदि ने भी संबोधित किया. इसके पूर्व अतिथियों ने शहीदों व महापुरुषों की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर प्रो बिरबल हेंब्रम, रवि चांद मांडी, दुर्गा प्रसाद हांसदा, सुबोध हेंब्रम, नलीन मुंडा समेत अन्य उपस्थित थे. विभिन्न
प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement