टोला का ही थाकलु सोरेन खडि़या सबर के पुत्र लोधिया सबर की बांध कर कर रहा था पिटाई
Advertisement
गुड़ाबांदा : सबर दंपती को पीट कर जख्मी किया
टोला का ही थाकलु सोरेन खडि़या सबर के पुत्र लोधिया सबर की बांध कर कर रहा था पिटाई पुत्र को बचाने गये खडि़या सबर और उसकी पत्नी तुगी सबर की भी थाकलु सोरेन की जमकर पिटाई गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थानांतर्गत आस्ताकवाली गांव के सांगातडीह टोला निवासी खड़िया सबर व उसकी पत्नी तुगी सबर को टोला […]
पुत्र को बचाने गये खडि़या सबर और उसकी पत्नी तुगी सबर की भी थाकलु सोरेन की जमकर पिटाई
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थानांतर्गत आस्ताकवाली गांव के सांगातडीह टोला निवासी खड़िया सबर व उसकी पत्नी तुगी सबर को टोला के थाकलो सोरेन ने पीट कर जख्मी कर दिया. घटना बीते सात अगस्त की रात की है. खड़िया सबर व उसकी पत्नी को इलाज के लिए रिश्तेदार सुनिया सबर ने बुधवार को डुमरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र लाया.
खड़िया सबर ने घटना की सूचना थाना को नहीं दी है. खड़िया सबर के सिर पर व तुगी सबर के चेहरे पर गहरे जख्म हैं.
खड़िया सबर ने बताया कि विगत सात अगस्त की रात को टोला का थाकलु सोरेन उसके पुत्र लुधिया सबर को रस्सी से बांध कर पीट रहा था. सूचना मिलने पर वह और उसकी पत्नी अपने पुत्र को बचाने के लिए वहां गये. थाकलु सोरेन ने उनकी भी जम कर पिटाई कर दी. इस मसले पर थाकलु सोरेन से संपर्क नहीं हो पाया. इसलिए उसका पक्ष उपलब्ध नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement