खरसावां, कुचाई के ग्रामीण क्षेत्रों में तसर कीट का पालन िकया गया शुरू
Advertisement
खरसावां में 70 हजार तसर अंडा का उत्पादन
खरसावां, कुचाई के ग्रामीण क्षेत्रों में तसर कीट का पालन िकया गया शुरू खरसावां : खरसावां, कुचाई के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पहले चरण का तसर कीट पालन शुरू हो गया है. रोग मुक्त चक्कतों (तसर के अंडा) से रेशम दूतों द्वारा कीट पालन का कार्य किया जा रहा है. पिछले सप्ताह हुई बारिश तसर […]
खरसावां : खरसावां, कुचाई के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पहले चरण का तसर कीट पालन शुरू हो गया है. रोग मुक्त चक्कतों (तसर के अंडा) से रेशम दूतों द्वारा कीट पालन का कार्य किया जा रहा है. पिछले सप्ताह हुई बारिश तसर कोसा की खेती के लिए लाभदायक रही. इस वर्ष मौसम भी तसर खेती के अनुकूल है. खरसावां में करीब 70 हजार रोग मुक्त चक्कतों (डीएफएल) का उत्पादन हुआ है. साथ ही दूसरे जगहों से 15 हजार डीएफएल लाकर रेशम दूत व बीज कीट पालकों में बांटा गया है.
रेशम दूत व बीज कीट पालक इस डीएफएल से कीट पालन कर रहे है. अर्जुन व आसन के पेड़ में डीएफएल से कीट पालन का कार्य किया जा रहा है. रेशम के कीटों को पंक्षियों के साथ सांप, मेढ़क व अन्य जीवों से रक्षा के लिए नेट का उपयोग किया जा रहा है. खरसावां अग्र परियोजना केंद्र की ओर से नेट का वितरण किया गया है. अगस्त के अंतिम सप्ताह से लेकर सितंबर के दूसरे सप्ताह तक पहले चरण के तसर कोसा का उत्पादन पूरा हो जायेगा. पहले चरण में करीब 45 लाख तसर कोसा उत्पादन की संभावना व्यक्त की जा रही है. पहले चरण के तसर कोसा से पुन: डीएफएल तैयार कर किसानों में खेती के लिए बांटा जायेगा. दूसरे चरण में किसानों में दस लाख डीएफएल का वितरण किया जायेगा.
तसर कोसा की खेती के लिए इस वर्ष मौसम अनुकूल रहा है. पहले चरण में अच्छी खेती हुई है. अच्छी फसल की उम्मीद है. दूसरे चरण की खेती में तीन करोड़ तसर कोसा के उत्पादन होने की संभावना है.
सुशील कुमार, अग्र परियोजना पदाधिकारी, खरसावां
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement