लगातार हो रही बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ी, आक्रोश
Advertisement
मिस्त्रीपाड़ा के घरों में घुसा वर्षाजल, नहीं जले चूल्हे
लगातार हो रही बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ी, आक्रोश चाकुलिया : बीते 10 जुलाई की रात से लगातार बारिश के कारण चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड तीन स्थित मिस्त्रीपाड़ा जलमग्न हो गया है. सड़क तालाब जैसी दिख रही है. नाली जाम होने से बारिश का पानी घरों में घुस गया है. इसके कारण मंगलवार […]
चाकुलिया : बीते 10 जुलाई की रात से लगातार बारिश के कारण चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड तीन स्थित मिस्त्रीपाड़ा जलमग्न हो गया है. सड़क तालाब जैसी दिख रही है. नाली जाम होने से बारिश का पानी घरों में घुस गया है. इसके कारण मंगलवार को कई घरों में चूल्हे नहीं जले. ग्रामीणों ने होटल से खाना लाकर दोपहर का खाना खाया. ग्रामीण शिवानी नमाता, सपन नामता, कुढ़ानी नमाता, निरंजन नमाता, लखन नंदी ने बताया ने पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार नाली की सफाई कराने की मांग की गयी, लेकिन नपं प्रशासन ने पहल नहीं की. वार्ड पार्षद भी उनकी सुधि लेने नहीं आते हैं.
रातभर जगकर घरों से पानी निकाल रहे ग्रामीण
ग्रामीणों ने कहा कि सोमवार की शाम से लगातार बारिश हो रही है. इससे उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जल जमाव होने से मिट्टी के कई घर ध्वस्त होने के कगार पर हैं. ग्रामीण ने बताया कि वे सभी रतजगा कर घरों में घुसे बारिश के पानी बाहर निकाल रहे हैं. नाली की सफाई नहीं की गयी, तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
समस्या की जानकारी नहीं : नपं अध्यक्ष
इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू ने कहा कि उक्त वार्ड की समस्या से वे अवगत नहीं हैं. पार्षद को बोर्ड मीटिंग में समस्या रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे इस माह होने वाली बैठक में आवश्यकता को देखते हुए नाली निर्माण और सफाई की मांग रखेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement