घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत दाहीगोड़ा निवासी आनंद कुमार बारीक को अज्ञात ठग ने फोन कर एटीएम का पिन मांग और उसके अकाउंट से 1 लाख 25 हजार 87 रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में थाना में बारीक के बयान पर फोन नंबर 7762057959 और 8873402808 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है.
Advertisement
बैंक अफसर बन उड़ाये सवा लाख
घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत दाहीगोड़ा निवासी आनंद कुमार बारीक को अज्ञात ठग ने फोन कर एटीएम का पिन मांग और उसके अकाउंट से 1 लाख 25 हजार 87 रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में थाना में बारीक के बयान पर फोन नंबर 7762057959 और 8873402808 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. थाना प्रभारी […]
थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 27 जून 2017 को आनंद कुमार बारीक के मोबाइल पर किसी ने फोन कर बताया कि वह एसबीआइ शाखा से बोल रहा है. फोन करने वाले ने बारीक का एटीएम बंद कर देने की चेतावनी देते हुए उससे एटीएम का नंबर और पिन नंबर मांग लिया. बारीक ने एटीएम और पिन नंबर की जानकारी उसे दे दी थोड़ी ही देर बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके एटीएम कार्ड से 1 लाख 25 हजार 87 रुपये की निकासी कर ली गयी है.
घटना के बाद सोमवार को उसने थाना में लिखित शिकायत की. पुलिस ने बताया कि बारीक को थाना बुलाया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि उनका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ इंडिया में खाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement