30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन सहयोग से खुल सकेगा आनंदलोक

चाकुलिया. आनंदलोक में पूजन के अंतिम दिन 50 असहायों को प्रदान किया गया चावल व आलू चाकुलिया : चाकुलिया में वर्षों से बंद मातृ सेवा सदन में आनंदलोक अस्पताल चालू करने के लिए 25 जून से आयोजित सात दिवसीय पूजन के अंतिम दिन शनिवार को अस्पताल प्रबंधन की ओर से 50 असहायों को चावल, आलू […]

चाकुलिया. आनंदलोक में पूजन के अंतिम दिन 50 असहायों को प्रदान किया गया चावल व आलू

चाकुलिया : चाकुलिया में वर्षों से बंद मातृ सेवा सदन में आनंदलोक अस्पताल चालू करने के लिए 25 जून से आयोजित सात दिवसीय पूजन के अंतिम दिन शनिवार को अस्पताल प्रबंधन की ओर से 50 असहायों को चावल, आलू और सरसों का तेल प्रदान किया गया. आयोजित समारोह में भाजपा के पूर्व प्रदेश डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के हाथों अनाज वितरण हुआ. मौके पर डॉ गोस्वामी ने कहा कि जन सहयोग से चाकुलिया में आनंदलोक अस्पताल का खुलना साकार हुआ. अब यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी. राज्य सरकार आनंदलोक अस्पताल प्रबंधन के साथ है और हर संभव सहयोग करेगी.
उन्होंने कहा कि मैंने आनंदलोक अस्पताल खोलने के लिए एक कदम बढ़ाया, तो यहां की जनता ने भी उनके साथ हजारों कदम बढ़ाये. सभी के सहयोग और समर्थन से जनहित में आनंदलोक अस्पताल शुरू होगा. यहां के लोगों को कम खर्च में बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी. मरीजों को पश्चिम बंगाल- ओड़िशा नहीं जाना पड़ेगा. आनंदलोक प्रबंधन यहां के गरीब और असहायों के लिए कई कार्यक्रम भी चलायेगा. आनंदलोक के लिए अनुज्ञप्ति लेने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सरकार हर संभव सहयोग करेगी. इसके अलावा आनंदलोक के 10 स्टाफ भी यहां पहुंच गये हैं. मौके पर विनोद सेकसरिया ने कहा कि डॉ गोस्वामी के प्रयास से आनंदलोक का खुलना सुनिश्चित हुआ. अब यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी.
समारोह में 50 गरीब असहाय पुरुष और महिलाओं को प्रति व्यक्ति के हिसाब से 10 किलो चावल, 10 किलो आलू और 200 ग्राम सरसों का तेल प्रदान किया गया. पूजन कार्यक्रम के समापन के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. समारोह में गणेश रूंगटा, शंकर रूंगटा, शंभु नाथ मल्लिक, शतदल महतो, दिनेश सिंह, साधन मल्लिक चंद्रदेव महतो, राजीव महापत्रास राजेंद्र पांडेय, राणा गोप, समेत सैकड़ों पुरुष और महिलाएं उपस्थित थीं.
आनंदलोक के दस स्टाफ पहुंचे लाइसेंस लेने की प्रक्रिया शुरू
12 कमरों वाले भवन को लखन मांडी और सुखी मांडी ने खाली कर दिया है. आनंदलोक प्रबंधन से उक्त भवन को अपने कब्जा में लेने के लिए कहा गया है. एक अन्य भवन को खाली कराने के लिए प्रशासन 2 जुलाई को जायेगा.
गणेश महतो, सीओ, चाकुलिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें