झाटीझरना पीएचसी में नहीं पहुंचे चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी
Advertisement
डॉक्टर के इंतजार में बैठे रहे मरीज, हंगामा
झाटीझरना पीएचसी में नहीं पहुंचे चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मुखिया ने चिकित्सा प्रभारी से की शिकायत, विभाग पर अनदेखी का आरोप गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के झाटीझरना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में गुरुवार को चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी नहीं पहुंचे थे. इसके कारण पीएचसी के बाहर चिकित्सक के इंतजार में अनेक मरीज बैठे रहे. दोपहर […]
मुखिया ने चिकित्सा प्रभारी से की शिकायत, विभाग पर अनदेखी
का आरोप
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के झाटीझरना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में गुरुवार को चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी नहीं पहुंचे थे. इसके कारण पीएचसी के बाहर चिकित्सक के इंतजार में अनेक मरीज बैठे रहे. दोपहर तक चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों के नहीं आने पर मरीजों ने हंगामा मचाया. इसकी शिकायत झाटीझरना पंचायत के मुखिया सुकुमार सिंह से की. मुखिया ने इसकी शिकायत घाटशिला के चिकित्सा प्रभारी डॉ शंकर टुडू से की.
मुखिया ने बताया झाटीझरना पीएचसी में चिकित्सक की नियमित उपस्थिति, दवाई की समुचित व्यवस्था आदि की मांग पर कई बार पीएचसी में ताला जड़ा गया. चिकित्सा प्रभारी और सिविल सर्जन से लिखित शिकायत की गयी. कुछ दिन ठीक रहने के बाद फिर वहीं हाल हो जाता है. इस बीहड़ पंचायत में कोई चिकित्सक आना नहीं चाहता हैं. स्वास्थ्य कर्मियों के भरोसे पीएचसी चलता है. बरसात में बीमारी फैलती है. मलेरिया और डायरिया होता है. समय पर चिकित्सक नहीं आयेंगे और पीएचसी में दवा नहीं होगी, तो गरीब मरीज कहां जायेंगे. जानकारी हो कि गालूडीह और खड़िया कॉलोनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का कमोवेश यही हाल है.
इन केंद्रों में हर दिन चिकित्सक नहीं रहते. दवा की समुचित व्यवस्था नहीं है. पीएचसी सुविधा विहीन है. खड़िया कॉलोनी पीएचसी आंगनबाड़ी केंद्र में चल रहा है. यहां सुविधा नाम की कोई चीज नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement