आसपास के ग्रामीणों से की पूछताछ
Advertisement
डीएफओ ने बंगाल सीमा पर खोदे ट्रेंच का किया निरीक्षण
आसपास के ग्रामीणों से की पूछताछ ट्रेंच के कारण हाथी बंगाल में नहीं जा पा रहे घाटशिला : झारखंड-बंगाल सीमा पर बंगाल में वन विभाग की ओर से खोदे गये ट्रेंच का निरीक्षण गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम के डीएफओ सबा आलम अंसारी ने किया. आसपास के ग्रामीणों से डीएफओ ने मामले की जानकारी ली. उन्होंने […]
ट्रेंच के कारण हाथी बंगाल में नहीं जा पा रहे
घाटशिला : झारखंड-बंगाल सीमा पर बंगाल में वन विभाग की ओर से खोदे गये ट्रेंच का निरीक्षण गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम के डीएफओ सबा आलम अंसारी ने किया. आसपास के ग्रामीणों से डीएफओ ने मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि चाकुलिया रेंज के कानीमहुली के पास बंगाल सीमा पर ट्रेंच खोदा गया है. घाटशिला रेंज के जामबाद व बंगाल सीमा और चेकाम व झाटीझरना के पास खोदे गये ट्रेंच का निरीक्षण किया. इस मामले से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराउंगा.
इस दौरान कानीमुहली, चेकाम, जामबाद और झाटीझरना के ग्रामीणों ने कहा कि बीते कई दशक से हाथियों का कॉरिडोर था. ट्रेंच खोदे जाने के बाद हाथी दलमा से कानीमहुली बंगाल के जंगल होते हुए चाकुलिया जाते थे. यही कारण है कि बीते दो माह से हाथी घाटशिला और चाकुलिया रेंज के जंगलों में विचरण कर रहे हैं. झारखंड की सीमावर्ती क्षेत्र में हाथी विचरण कर रहे थे. बंगाल में ट्रेंच खोदने से हाथी बंगाल में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. बीते कई दशक से झारखंड और बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र जंगल से होकर विचरण करते थे. रेंजर सुशील कुमार वर्मा और प्रभारी वनपाल परन सिंह ने बताया कि 14 जून को भी डीएफओ ने झारखंड और बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र में खोदे गये ट्रेंचों का निरीक्षण किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement